Driver and conductor suspended for taking money from passengers to repair the bus tyre in Bahraich.

इसी बस का चालक व परिचालक कर रहा था वसूली।
– फोटो : amar ujala

विस्तार


रोडवेज की बस के टायर पंचर होने के बाद यात्रियों से टायर पंचर के नाम पर वसूली करने के मामले को रूपईडीहा रोडवेज प्रशासन ने कड़ा संज्ञान लिया है। मामले में एआरएम ने चालक व परिचालक को निलंबित करते हुए स्पष्टीकरण तलब किया है।

एआरएम रूपईडीहा रामप्रकाश ने बताया कि बीते चार जुलाई को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वयरल हुआ था। उन्होंने बताया कि वायरल वीडियो में रूपईडीहा डिपो बस संख्या यूपी-53, डीटी-4610 का टायर पंचर हो गया था। इस दौरान चालक व परिचालक द्वारा टायर बनवाने के नाम पर बस में बैठे यात्रियों से धनराशि की वसूली की जा रही थी। 

एआरएम ने बताया कि वायरल वीडियो को विभागीय अधिकारियों ने कड़ा संज्ञान लेते हुए मामले की जांच कराई थी जिसमें संविदा चालक सूर्यभान मिश्रा व संविदा परिचालक बाबूलाल सरोज को दोषी मानते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

एआरएम ने बताया कि इसके अलावा सीनियर फोरमैन को तत्काल सहायता उपलब्ध न कराने का दोषी मानते हुए उनके खिलाफ अग्रिम कार्रवाई के लिए सूचना प्रेषित की गई है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें