अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़

Updated Thu, 08 Feb 2024 12:53 AM IST

driver caught the criminal who was trying to rob the tempo.

एफआईआर।
– फोटो : अमर उजाला।

विस्तार


6 फरवरी की देर रात गांव ल्हौसरा के पास ट्रांसपोर्ट नगर के निकट सवार बनकर बैठे एक बदमाश ने चालक की कनपटी पर तमंचा सटाकर टेंपो को लूटने की कोशिश की। टेंपो चालक ने साहस दिखाते हुए बदमाश को दबोचकर जमीन पर पटक दिया और तमंचा छीन लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बदमाश को तमंचे सहित हिरासत में ले लिया है।

गांव रुस्तमपुर अखन निवासी हरपाल सिंह के अनुसार मंगलवार की रात करीब दस बजे वह खेरेश्वर चौराहे पर सवारियों का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान एक व्यक्ति आया और खैर के गौमत चौराहे तक जाने की बात कहकर टेंपो पर बैठ गया। उसे लेकर वह चले तो गांव ल्हौसरा में ट्रांसपोर्ट नगर के पास उक्त व्यक्ति ने कनपटी पर तमंचा लगा दिया और टेंपो छोड़कर भागने की धमकी देने लगा।

हरपाल सिंह के अनुसार इस पर उन्होंने साहस दिखाते हुए एक झटके के साथ बदमाश को दबोचकर जमीन पर पटक दिया और तमंचा छीन लिया। थाना पुलिस के अनुसार पकड़ा गया बदमाश ममतेश कुमार पुत्र हरी सिंह हाथरस जनपद के सासनी थाने के गांव ल्हौर्रा का निवासी है। टेंपो चालक की तहरीर पर उसके विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज हो गई है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें