driver-conductor of roadways bus beat driver of another bus In Etah

रोडवेज की एक बस के चालक-परिचालक ने दूसरी के चालक पर बरसाए लात-घूंसे, दीं गालियां
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उत्तर प्रदेश के एटा में रविवार को फोर्ट डिपो की बस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें बस चालक को फर्रुखाबाद डिपो की बस के चालक-परिचालक पीटते नजर आ रहे हैं। पीड़ित चालक ने इनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

फोर्ट डिपो के चालक दुर्गेश निवासी गांव पोंडरी जिला एटा ने बताया कि बस लेकर वह एटा जा रहा था। जैथरा में फर्रुखाबाद डिपो की बस संख्या यूपी 76 टी 5967 के चालक व परिचालक ने बस को आगे लगाकर रोक लिया। दोनों मेरी बस में घुसकर भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए लात-घूसों से मुझे पीटने लगे। 

बस में बैठीं महिला यात्रियों के अलावा अन्य यात्री भी इन भद्दी गालियों को सुनकर शर्मसार हो गए। परिचालक व यात्रियों ने मुझको बचाया। इसके बाद दोनों जान से मारने की धमकी देकर चले गए। यह पूरी घटना मेरी बस में लगे कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। थाना प्रभारी राज कुमार सिंह ने बताया कि घटना करने वाले चालक, परिचालक के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें