दिनदहाड़े बीच बाजार ऑटो में आग लगा दी। शातिर सीसीटीवी में कैद हो गया। सच जानकर लोगों को यकीन नहीं हुआ। आग उसके चालक ने ही लगाई थी। पुलिस भी हैरान रह गई।

UP News: बीच बाजार ऑटो में लगाई आग, सीसीटीवी में कैद हुआ शातिर
– फोटो : संवाद
विस्तार
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में रविवार को ऑटो चालक और घेवर वाले दुकानदार के बीच विवाद हो गया। बहस इतनी बढ़ी कि ऑटो चालक ने दुकानदार को झूठे केस में फंसाने की धमकी दी। खुद ही अपने ऑटो में आग लगा दी। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। ऑटो चालक की कलई खुल गई।
घटना सिरसागंज थाना क्षेत्र के विजय चौक पर दोपहर करीब 3 बजे की है। थाना क्षेत्र के ही अब्दुल नगर निवासी टुम्मा पुत्र शेरखान ऑटो चलाता है। टुम्मा का विजय चौक पर घेवर की दुकान लगाए दुकानदार से झगड़ा हो गया। इसके बाद टुम्मा अपना ऑटो वही खड़ा छोड़कर चला गया। कुछ देर बाद आया और चुपचाप अपने ही ऑटो में आग लगा दी। इसके बाद फरार हो गया।
भीड़भाड़ के कारण लोग उसे नहीं देख पाए। ऑटो से आग की लपटें उठनी लगीं तो मौके पर अफरातफरी मच गई। पास के ही दुकानदार बबलू ने तत्परता दिखाते हुए पानी डालकर आग पर काबू पाया। जब दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों को पुलिस ने खंगाला तो पूरा मामला खुल गया। पुलिस ने ऑटो चालक टुम्मा को हिरासत में लिया है। ऑटो भी जब्त कर लिया है।