
नागफनी थानाक्षेत्र बंगला गांव चौराहे के पास शनिवार देररात लोगों ने बाइक सवार बिजली कर्मी और उनके भाई को घेर लिया। लोगों ने चोर-चोर का शोर मचाकर उनकी पिटाई शुरू कर दी जिसमें दोनों भाई घायल हो गए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर 15 लोगों पर जानलेवा हमले में केस दर्ज कर लिया है। एक आरोपी राहुल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

2 of 10
मुरादाबाद मंडल में ड्रोन की दहशत
– फोटो : अमर उजाला
मुगलपुरा थाना क्षेत्र के कानूनगोयान हाथी वाला मंदिर निवासी मोहित कुमार ने दर्ज कराए केस में बताया कि वह बिजली विभाग में पेट्रोलमैन के पद पर तैनात हैं। मुगलपुरा जीआईसी बिजलीघर में उनकी ड्यूटी चल रही है। शनिवार देररात ड्यूटी खत्म करने के बाद वह अपने भाई रोहित के साथ बाइक से एकता कॉलोनी जा रहा था। रात करीब ढाई बजे इनकी बाइक नागफनी क्षेत्र में बंगला गांव चौराहे पर पहुंची।

3 of 10
रामपुर जिले में ड्रोन की दहशत
– फोटो : संवाद
उन्होंने देखा कि चौराहे के पास ही 15 से 20 लोग हाथों में लाठी डंडा लेकर खड़े हैं। उन्होंने घेराबंदी कर मोहित और रोहित की बाइक रुकवा ली। उन्होंने दोनों की तलाशी शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि वह बिजली विभाग में कर्मचारी हैं। ड्यूटी खत्म करने के बाद अपने दूसरे घर एकता कॉलोनी जा रहे हैं लेकिन उन्होंने दोनों भाइयों की एक नहीं सुनी और चोर-चोर का शोर मचा कर दोनों की लाठी डंडों से पिटाई कर दी जिसमें दोनों भाई घायल हो गए।

4 of 10
रामपुर जिले में ड्रोन की दहशत
– फोटो : संवाद
शोर शराबा सुनने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और दोनों भाइयों को बचाकर जिला अस्पताल ले गई। दोनों भाइयों को गंभीर चोट आई है। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर तीन नामजद समेत 15-20 अज्ञात आरोपियों पर मारपीट, जानलेवा हमला में केस दर्ज किया गया है। इस मामले में एक आरोपी राहुल को गिरफ्तार कर लिया गया है। रविवार शाम पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

5 of 10
रामपुर जिले में ड्रोन की दहशत
– फोटो : संवाद
ड्रोन उड़ने की केवल अफवाह : एसएसपी
ड्रोन और चोरी की अफवाह उड़ने की वजह से भीड़ ने कई लोगों के साथ मारपीटकर दी। इस घटनाओं को लेकर पुलिस अलर्ट हो गई और हर छोटी बड़ी घटना की सूचना पर मौके पर जाकर जांच पड़ताल कर रही है। एसएसपी सतपाल अंतिल का कहना है जांच पड़ताल में सामने आया है कि ड्रोन उड़ने की केवल अफवाह है।