
मुरादाबाद के ग्रामीण क्षेत्र के बाद अब ड्रोन की दहशत शहर से सटे गांवों तक पहुंच गई है। पाकबड़ा और अगवानपुर में बृहस्पतिवार की रात ड्रोन देखा गया। इसकी जानकारी मिलने पर पुलिस टीमों ने गांव-गांव पहुंचकर लोगों से पूछताछ की लेकिन कोई मजबूत साक्ष्य नहीं दिखा पाए।
पुलिस ने ऐसे लोगों की तलाश शुरू कर दी है। जो शादी विवाह और अन्य कार्यक्रम में ड्रोन उड़ाते हैं। जिले के कांठ, छजलैट और ठाकुरद्वारा क्षेत्र में पिछले कई दिन से ड्रोन उड़ाए जा रहे थे लेकिन पुलिस अब तक ड्रोन उड़ाने वालों को नहीं पकड़ पाई है।
गांवों में युवा टोलियां बनाकर घरों की सुरक्षा कर रहे हैं। ड्रोन उड़ने की सूचना मिलने पर पुलिस गांव-गांव गश्त कर रही है। संभल, अमरोहा और छजलैट गांव के बाद अब शहर से सटे अगवानपुर और पाकबड़ा क्षेत्र के गांवों में लोग दहशत में आ गए हैं। इन क्षेत्रों में ड्रोन देखे गए हैं।
बुधवार रात एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह पुलिस टीम के साथ पाकबड़ा के गांव मौढ़ा तैय्या गांव पहुंचे और लोगों से बातचीत की। उन्होंने बताया गया कि पुलिस टीम ड्रोन उड़ाने वालों की तलाश में जुटी है। अचानक कहां से इतने ड्रोन आ गए और कौन इन्हें उड़ा रहा है।
इसके लिए पुलिस टीमें शहर से लेकर ग्र्रामीण इलाकों तक ऐसे लोगों की जानकारी जुटा रही है जिनके पास ड्रोन हैं। शादी विवाह और कार्यक्रम में ड्रोन उड़ाने वालों से पूछताछ की गई है। हालांकि अब तक पुलिस ड्रोन उड़ाने वालों तक नहीं पहुंच पाई है।
वहीं कांठ के कई गांवों में ड्रोन देखे जाने का शोर फिर से मचा है। पिछले करीब एक सप्ताह से ग्रामीण इसे लेकर परेशान हैं सीओ कांठ गौरव कुमार त्रिपाठी का कहना है कि ड्रोन उड़ाकर लोगों में दहशत बैठाना, यह किसी की शरारत है।
जहां से सूचनाएं मिल रही हैं, वहां पुलिस को भी भेजा जा रहा है। वहीं बिलारी के विक्की चौधरी बताया कि भिड़वारी के अलावा निकटवर्ती गांव भूड़ा, अभनपुर और नगलिया शाहपुर में भी लोगों ने घरों के ऊपर ड्रोन उड़ते देखे। ग्रामीणों की सूचना पर थाना सोनकपुर पुलिस भिड़वारी गांव पहुंच गई।

2 of 5
मुरादाबाद में पहरा देते लोग और माैके पर पहुंची पुलिस
– फोटो : संवाद
भाकियू नेता ने की सुरक्षा बढ़ाने की मांग
किसान यूनियन भानु के प्रमुख महासचिव जाहिद हुसैन ने सीओ सिविल लाइंस को एक पत्र लिखकर अगवानपुर के इन मोहल्लों में गश्त बढ़ाने की मांग की है। चारों ओर ड्रोन उड़ने के खौफ वाले माहौल में लोगों की मदद करने में सहयोग की मांग उठाई है। जाहिद ने बताया कि कस्बे के बाहरी नई पांच कॉलोनियों में ड्रोन और चोरों का खौफ है।

3 of 5
मुरादाबाद में पहरा देते लोग और माैके पर पहुंची पुलिस
– फोटो : संवाद
डीएम की अनुमति के बिना नहीं उड़ा सकते ड्रोन
एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि ड्रोन उड़ाने के लिए नियम हैं। ड्रोन उड़ाने के लिए डीएम से अनुमति लेनी होती है। अगर कोई व्यक्ति बिना अनुमति के ड्रोन उड़ाता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई का प्रावधान है।

4 of 5
मुरादाबाद में पहरा देते लोग और माैके पर पहुंची पुलिस
– फोटो : संवाद
अगवानपुर के मोहल्ला पझाया, सुलतान मियां वाली नई कॉलोनी और नियारियान के बाहरी बस्ती में बुधवार रात आसमान में चार ड्रोन उड़ने का दावा किया गया। बदरुद्दीन, सरताज, सलीम, फहीम, इकरार ने बताया कि रात करीब 11 बजे सबसे पहले सुलतान मियां की बस्ती में दो ड्रोन उड़ते दिखाई दिए।
कुछ देर बाद दो अन्य मोहल्लों में तेज आवाज के साथ आसमान में ड्रोन मंडराने लगे तो लोग घबरा गए।। इसके बाद लोग अपनी अपनी छतों पर चले गए। कुछ लोग डंडे लेकर रातभर जगते रहे। महिला रिजवाना ने ड्रोन उड़ने के दौरान दो लोगों को देखने का दावा भी किया।
रातभर लोग एक दूसरे को फोन पर जागकर मकानों की रखवाली करने की सलाह देते रहे। अगवानपुर में पुलिस की लैपर्ड और ईगल की गाड़ी रात भर इन मोहल्लों के आसपास गश्त करती रहीं।

5 of 5
मुरादाबाद में रात को पहरेदारी करते लोग
– फोटो : संवाद
पाकबड़ा थाना क्षेत्र के बागड़पुर और गिंदौड़ा गांव में पुलिस ने ग्रामीणों के साथ बैठक कर सतर्क रहने और संदिग्ध गतिविधियों की तुरंत सूचना देने की अपील की है। दोनों ही गांवों में ग्रामीण अब रात में अपनी सुरक्षा के लिए स्वयं टीम बनाकर पहरेदारी कर रहे हैं।
बृहस्पतिवार की रात पाकबड़ा के बागड़पुर गांव के आसमान में एक ड्रोन मंडराता देख तो ग्रामीणों में खलबली मच गई। घरों की छतों के ऊपर उड़ रहे इस ड्रोन को लेकर लोगों में चोरों के होने का शोर मच गया। देखते ही देखते, गांव के काफी संख्या में लोग लाठी-डंडों के साथ इकट्ठा हो गए।
ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी लेकिन पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही ड्रोन वहां से जा चुका था। इस घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल है। ग्रामीण अब अपनी सुरक्षा के लिए खुद आगे आए हैं और रात में जागकर गांव की पहरेदारी कर रहे हैं।
पुलिस की गाड़ियां भी लगातार गांव में गश्त कर रही हैं ताकि किसी भी घटना को रोका जा सके। थाना प्रभारी विनोद कुमार ने ग्रामीणों को सलाह दी कि वह समूह बनाकर रात में पहरा दें।