
पर्वत सिंह बादल उरई जालौन ✍🏻 (उरईजालौन) उरई: जनपद जिला उद्यान अधिकारी डॉ० प्रशान्त सिंह ने बताया कि जनपद के समस्त कृषकों को सूचित किया जाता है, कि उनके द्वारा” पर ड्रॉप मोर क्रॉप माइक्रोइरीगेशन” UPMIP योजनान्तर्गत कृषक प्रक्षेत्र पर सिचाई हेतु ड्रिप, मिनी, पोर्टेबिल स्प्रिंकलर पाइप उद्यान विभाग द्वारा अनुदान पर लिये जाते है, समस्त कृषक भाई अपना पंजीकरण एवं वर्क आर्डर उस कम्पनी से अवश्य प्राप्त करे, जिस संस्था/फर्म से पंजीकरण कराया हो, और अभिलेखों में जो फार्मर शेयर एवं कृषक अंश अंकित है, केवल उतना ही स्वयं जमा करायें या फर्म के प्रतिनिधि को दे, इसके अलावा वर्क आर्डर से सामग्री का मिलान अवश्य कर लें, यदि उक्त व्यवस्था में किसी भी प्रकार की विचलन की स्थिति हो तो इसकी सूचना जिला उद्यान अधिकारी जालौन स्थान उरई कार्यालय में अवश्य दें। समस्त MI फर्म का यह दायित्व है, कि वह वर्क आर्डर एवं कृषक अंश की एक प्रति कृषक को अवश्य उपलब्ध करायें।
