आगरा में औषधि विभाग की टीम ने गोगिया परिवार की दो और फर्म पर छापा मारा है। इसमें दो दवाओं के नमूने जांच को लिए हैं। संचालकों को नोटिस देकर दवाओं की खरीद-बिक्री के रिकार्ड भी मांगे हैं। बीते दिनों इस परिवार की तीन फर्म पर छापा मारकर दवाओं के 12 नमूने लिए थे।
