जनेश्वर मिश्र पार्क के पास बृहस्पतिवार शाम कार सवार दंपती व एक युवती ने शराब के नशे में जमकर हंगामा किया। पुलिस ने समझाने का प्रयास किया, पर वे नहीं माने। तीनों को शांतिभंग में गिरफ्तार करते हुए कार सीज कर दी गई है।

इंस्पेक्टर गोमतीनगर विस्तार सुधीर अवस्थी ने बताया कि शाम पांच बजे जनेश्वर पार्क के पास कार सवार बाराबंकी निवासी प्रॉपर्टी डीलर व कैब चालक मनोज वर्मा, उसकी पत्नी वर्षा और महिला मित्र सुनीता वर्मा शराब के नशे में हंगामा कर रहे थे। लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने समझाने की कोशिश की तो तीनों उग्र हो गए और मोबाइल फोन निकालकर पुलिसवालों पर हफ्ता वसूलने का आरोप लगाते हुए वीडियो बनाने लगे। हंगामा देख भीड़ लग गई।

ये भी पढ़ें – जनता के लिए खुशखबरी: बिजली दर पर सुनवाई पूरी, चौतरफा विरोध से दरों में बढ़ोतरी की संभावना कम



ये भी पढ़ें – झमाझम बारिश के साथ प्रदेश में मानसून हुआ सक्रिय, अगले तीन-चार दिनों तक जारी रहेगा बारिश का दौर

पुलिस ने तीनों को शांत करने का प्रयास किया, पर वे बात सुनने के लिए राजी नहीं हुए। आखिरकार तीनों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार करते हुए मनोज की कार सीज कर दी गई। इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपी भरवारा इलाके में रहते हैं। दंपती व युवती के हंगामे व पुलिस से अभद्रता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।

प्राइवेट गाड़ी टैक्सी में चला रहा था मनोज

इंस्पेक्टर ने बताया कि मनोज ने पूछताछ में बताया कि वह प्रॉपर्टी डीलिंग के साथ अपनी कार टैक्सी में चलता है। गाड़ी की नंबर प्लेट कॉमर्शियल नहीं थी। इस कारण उसकी गाड़ी को सीज किया गया। इंस्पेक्टर ने बताया कि ब्रेथ एनालाइजर से जांच में तीनों के शराब पीने की पुष्टि हुई है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *