Drunk husband beat his wife to death in Shahjahanpur

इसी नल से पत्नी के शव को नहलाया
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


शाहजहांपुर के पुवायां क्षेत्र में सोमवार रात पत्नी की हत्या करने के बाद शराबी पति आराम से रातभर सोता रहा। मंगलवार सुबह उसने गांव के लोगों को पत्नी की मौत की जानकारी दी और घर से भाग निकला। लोगों ने गन्ने के खेत को घेरकर उसे पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया।

Trending Videos

पुवायां थाना क्षेत्र के गांव मुड़िया वैश्य निवासी सोहन सिंह उर्फ अन्नू सिंह उर्फ पकौड़ी शराब का आदी है। वह कंबाइन चलाता है। चार वर्ष पूर्व वह कंबाइन लेकर उन्नाव गया था। थाना पुरवा के गांव मंगतखेड़ा में कंबाइन चलाने के दौरान उसका गांव की रागिनी राठौर से प्रेम प्रसंग हो गया। दोनों ने मंगतखेड़ा में मंदिर में शादी कर ली। शादी के बाद घर आकर सोहन सिंह ने अपने हिस्से की जमीन बेच दी और घर बनवा लिया। 

कई बार दीवार पर मारा पत्नी का सिर 

उसने बची हुई रकम शराब में उड़ा दी। पांच माह पूर्व वह पत्नी के साथ ससुराल गया था और 21 दिसंबर को ही घर लौटा था। सोमवार रात नौ बजे सोहन का शराब के नशे में पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इस पर उसने रागिनी के साथ जमकर पीटा और बाल पकड़कर उसका सिर कई बार घर की चाहरदिवारी में मार दिया। लहूलुहान रागिनी बेहोश होकर गिर पड़ी।

Pilibhit Encounter: आतंकियों के परिजन बोले- हमारे बच्चे ऐसा नहीं कर सकते; मुठभेड़ पर कही ये बात

पत्नी के बेहोश होने पर सोहन उसे घर के अंदर खींच ले गया और सबमर्सिबल पंप चलाकर पानी से उसका खून साफ करता रहा। सोहन ने घर में बिखरे खून को भी साफ किया। इस बीच रागिनी को खून की उल्टी हुई और रात लगभग 11 बजे उसने दम तोड़ दिया। सोहन सफाई करने के बाद पत्नी के शव को वहीं छोड़कर कमरे में जाकर सो गया। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *