अमर उजाला ब्यूरो, झांसी
Published by: Digvijay Singh

Updated Tue, 17 Jun 2025 02:02 PM IST

झांसी में मंगलवार सुबह लहचूरा थाना के खनुआ गांव में घर के बाहर बैठी लाडली देवी (75) को पड़ोस में रहने वाले नाथूराम ने धारदार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतार दिया।


drunkard killed a woman sitting outside her house in In Jhansi

मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी
– फोटो : अमर उजाला


loader



विस्तार


झांसी में मंगलवार सुबह लहचूरा थाना के खनुआ गांव में घर के बाहर बैठी लाडली देवी (75) को पड़ोस में रहने वाले नाथूराम ने धारदार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। गले एवं सिर पर जोरदार वार होने से बुजुर्ग महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हत्यारोपी आलाकत्ल लेकर मौके से भाग निकला। सूचना मिलने पर पहुंची लहचूरा पुलिस ने दबिश देकर हत्यारोपी को  हिरासत में ले लिया। दोनों परिवारों के बीच किसी तरह की रंजिश की बात सामने नहीं आई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Trending Videos

एसपी (आरए) अरविंद कुमार ने बताया कि मंगलवार सुबह करीब दस बजे खनुआ गांव निवासी लाडली पटेल घर के बाहर बैठकर मूंगफली साफ कर रही थीं। उसी समय गांव में रहने वाला नाथूराम राजपूत नशे में धुत होकर उधर से गुजरा। वहां मौजूद लोगों ने बताया नाथूराम ने हाथ में धारदार हथियार ले रखा था। उसने पहले लाडली से राम-राम की। उसके बाद अचानक से लाडली पर धारदार हथियार से गर्दन एवं चेहरे पर प्रहार कर दिया। 

जब तक लोग समझ पाते लाडली खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़ी। नाथूराम खून से सना बंका लेकर भाग निकला। लाडली को खून से लथपथ देखकर लोगों ने शोर मचाया। परिवार के लोग भी बाहर निकल आए। सूचना मिलने पर लहचूरा थानध्यक्ष पंकज मिश्रा भी फोर्स के साथ पहुंच गए। गांववालों की निशानदेही पर पुलिस ने बंका समेत आरोपी नाथूराम को हिरासत में ले लिया। पुलिस के मुताबिक दोनों के बीच किसी तरह की रंजिश की बात सामने नहीं आई है। अत्याधिक नशे में होने की वजह से उसने हमला कर दिया। इसके पहले भी आरोपी इसी तरह से वारदात कर चुका। उससे पुलिस पूछताछ कर रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *