उरई। जिला क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से पुलिस लाइन में आयोजित 10 दिवसीय क्रिकेट कैंप अब 28 अगस्त से लगेगा। अधिक बरसात के कारण आयोजकों ने यह निर्णय लिया है।

पहले यह कैंप पांच अगस्त से लगाया जाना था। कैंप में भारतीय टीम के खिलाड़ी कुलदीप यादव के कोच कपिल पांडेय सहित केके उपाध्याय व रणजी खिलाड़ी बिजेंद्र सिंह प्रशिक्षण देंगे। डीसीए सचिव विकास कुमार शर्मा ने बताया कि कोच प्रशिक्षण सुबह सात बजे से 10 बजे तक होगा। खिलाड़ियों का प्रशिक्षण शाम 4 से 7 बजे तक दिया जाएगा। जो खिलाड़ी प्रशिक्षण में शामिल होना चाहते है, वो डीसीए कार्यालय में अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। (संवाद)