
पर्वत सिंह बादल उरई जालौन ✍🏻
(उरईजालौन)मल्थुवा गांव: जालौन उत्तर प्रदेश के रहने वाले भूतपूर्व सैनिक स्वर्गीय दशरथ सिंह जो कि भारतीय सेना में सिपाही के पद पर थे एवं वर्ष 1964 में सेवानिवृत हो गए थे। उनकी पेंशन भारत सरकार ने अयोग्य घोषित करते हुए वर्ष 1970 से बंद कर दी थी। वर्ष 2010 में लम्बी बीमारी के कारण उनकी मृत्यु हो चुकी है। श्रीमती सिया बती जो कि भूतपूर्व सैनिक स्वर्गीय दशरथ सिंह की पत्नी हैं, उन्होंने वर्ष 2021 में पेंशन दुबारा शुरू करने के लिए जनपद के जिला सैनिक कल्याण कार्यालय उरई जालौन से संपर्क किया।
जिला सैनिक कल्याण कार्यालय के निरंतर प्रयास से 53 साल के बाद श्रीमती सिया बती पत्नी भूतपूर्व सैनिक स्वर्गीय दशरथ सिंह की पेंशन पुराने बकाया के साथ नवंबर 2024 से मिलने लगी है। जिला सैनिक एवं कल्याण अधिकारी कमांडर नयन सिंह रावत (सेवानिवृत्त)ने बताया कि पेंशनर का थोड़ा बहुत पैसा अभी भी रुका हुआ है लेकिन भरोसा दिया की इस खामी को भी अतिशीघ्र दूर कर लिया जायेगा। जिला सैनिक एवं कल्याण अधिकारी ने अपने कार्यालय के कल्याण कार्यकर्ता हवालदार सीता सरन (सेवानिवृत) एवं पूर्व जिला सैनिक बंधू कमिटी के उपाध्यक्ष आनरेरी कैप्टेन गंगा राम पाल (सेवानिवृत) की सराहना करते हुए कहा कि इन दोनों के अथक प्रयास से आज एक भूतपर्व सैनिक की वीरांगना को उनके पेंशन का हक दिलाया। उन्होंने बताया कि हम इस जिले में लगातार ऐसे मुद्दों की पहचान कर रहे हैं और उन्हें सर्वोच्च प्राथमिकता पर हल करने का प्रयास कर रहे हैं।