Dumper rams into police car, SO injured



इकदिल। गणतंत्र दिवस पर पुलिस लाइन में हुई परेड में शामिल होकर सोमवार दोपहर थाने लौट रहीं लवेदी थानाध्यक्ष प्रीति सेंगर की सरकारी कार में कानपुर अगर हाईवे पर पिलखर गांव के पीछे से आए डंपर ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कार आगे जा रहे कंटेनर में जा घुसी। हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। घायल थानाध्यक्ष प्रीति सेंगर को जिला अस्पताल पहुंचाकर उपचार दिलाया। इकदिल थाना पुलिस ने जांच की है। मौके से डंपर चालक फरार हो गया है।

Trending Videos



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *