
बरेका में विजेता तैराकों के साथ कोच और शिक्षक।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
68वीं माध्यमिक विद्यालयीय मंडल स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता बरेका के स्वीमिंग पूल में हुई। प्रतियोगिता में जौनपुर, गाजीपुर, चंदौली और वाराणसी के बालक और बालिकाओं ने तीन वर्ग सब जूनियर, जूनियर और सीनियर में अपनी प्रतिभा दिखाई।
ओवरऑल दुर्गाचरण की बालिकाओं ने दस पदक जीतकर पहला स्थान हासिल किया। दूसरे स्थान पर विपिन बिहारी इंटर कॉलेज और तीसरे पर वसंत कन्या इंटर कॉलेज की छात्राएं रहीं।
संयोजक मेजर विमल राव ने बताया कि बालक वर्ग में महामना इंटर कॉलेज के पांच खिलाड़ियों ने मुकाबले जीतकर स्थान हासिल किया। बंगाली टोला ने चार और हनुमंत इंटर कॉलेज के तीन खिलाड़ियों ने भी स्थान हासिल किया।
प्रतियोगिता का उद्घाटन बंगाली टोला इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ़ बृजेश मणि पांडेय ने किया। संचालन मेजर विमल कुमार राव, धन्यवाद प्रवीण सिंह ने दिया। इस अवसर पर मनोज प्रजापति, कांता रानी, विनीता राय, कामिनी, अंजनी सिंह, संयोगिता, बंदना मौजूद रहीं।