During surprise inspection, BSA found four schools closed, sought explanation from the entire staff


loader



Trending Videos

झांसी। बेसिक शिक्षा अधिकारी को औचक निरीक्षण के दौरान चिरगांव और बामौर ब्लॉक के चार स्कूल बंद मिले। बीएसए ने एक दिन का वेतन काटते हुए पूरे स्टाफ से स्पष्टीकरण तलब कर लिया है।

झांसी में कई प्राथमिक विद्यालय समय पर नहीं खुल रहे हैं। ये स्थिति खुद बीएसए के निरीक्षण में सामने आ रही है। शनिवार को भी बीएसए को निरीक्षण में चिरगांव ब्लॉक का प्राथमिक विद्यालय खोह बंद मिला। चिरगांव का ही प्राथमिक विद्यालय बालिका चांदवारी और कंपोजिट विद्यालय चांदवारी भी बंद मिला। इसके अलावा बामौर ब्लॉक का उच्च प्राथमिक विद्यालय कुरैठा में भी स्कूल समय में ताला लटक रहा था। बीएसए विपुल शिव सागर का कहना है कि जो-जो स्कूल बंद मिले हैं, उनके पूरे स्टाफ का एक दिन का वेतन काट दिया गया है। साथ ही सभी को संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से 15 दिन में जवाब देने के लिए कहा है। जवाब संतोषजनक नहीं होने पर कार्रवाई की जाएगी। ब्यूरो



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *