संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Fri, 03 Oct 2025 11:03 PM IST

फोटो 32 विकासखंंड सुल्तानगंंज का निरीक्षण करते डीएम। संवाद
{“_id”:”68e008e2005119e7d006d13a”,”slug”:”during-the-dms-inspection-many-employees-were-found-absent-mainpuri-news-c-174-1-mnp1003-146339-2025-10-03″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Agra News: डीएम के निरीक्षण में कई कर्मचारी मिले गैर हाजिर”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Fri, 03 Oct 2025 11:03 PM IST
फोटो 32 विकासखंंड सुल्तानगंंज का निरीक्षण करते डीएम। संवाद
मैनपुरी। जिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह ने शुक्रवार को विकासखंंड सुल्तानगंंज, सामुदायिक स्वास्थ्य केंंद्र सुल्तानगंज, पशु चिकित्सालय, कृत्रिम गर्भाधान केंद्र का निरीक्षण किया। सभी कार्मिकों का एक दिन का वेतन तत्काल प्रभाव से रोके जाने के निर्देश दिए।माधव सिंह बीओ पीआरडी, अखिलेश कुमार मनरेगा लेखाकार के उपस्थिति पंजिका में हस्ताक्षर मिले। दोनों कर्मी कार्यालय में उपस्थित नहीं मिले। संजीव कुमार डीएमएमएलएस. आकस्मिक अवकाश पर बताए गए। जबकि उनका प्रार्थना पत्र कार्यालय में नहीं मिला। अनुपम पाल बीसी कार्यालय से अनुपस्थित मिले। सभी कार्मिकों का एक दिन का वेतन तत्काल प्रभाव से रोके जाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के निरीक्षण में आउटसोर्सिंग डॉ. पंकज सिंघल बीपीएम को एक अकतूबर से स्वास्थ्य केंद्र से अनुपस्थित पाया। अनुपस्थित अवधि का वेतन रोके जाने के निर्देश दिए। दवा स्टॉक रजिस्टर से पता चला कि दवाओं की कोई कमी नहीं है। जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य केंद्र पर उपस्थित मरीजों से वार्ता कर फीडबैक लिया। पशु चिकित्सालय एवंं कृत्रिम गर्भाधान केंद्र में पशु चिकित्साधिकारी डॉ. दिलीप सिंह 27 सितंबर से अनुपस्थित मिले। उनका वेतन तत्काल प्रभाव से रोके जाने के निर्देश दिए। डीप-फ्रीजर भी खराब मिला।