http://www.a2znewsup.com

जालौन जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेयजी ने औचक निरीक्षण किया जिला कलेक्ट्रेट परिसर उरई जनपद जालौन

पर्वत सिंह बादल उरई जालौन ✍🏻

(उरईजालौन )उरई:जालौन जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेयजी ने कलेक्ट्रेट उरई में स्थित विभिन्न विभागों पटलों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कलेक्ट्रेट परिसर एवं कार्यालयों को साफ-सफाई की व्यवस्था को दुरस्त रखने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों एवं कर्मचारियों से कहा कि समय से कार्यालय में उपस्थित रहकर अपने उत्तरदायित्वों का निर्वहन जिम्मेदारी पूर्वक करें। जिससे कि आने वाले फरियादियों को समस्या का सामना न करना पड़े और उनकी समस्याओं का निदान समय से किया जा सके। जिलाधिकारी ने जनसमस्याओं के प्रभावी एवं समयबद्ध निस्तारण के लिये शासन की प्राथमिकता व्यक्त करते हुए सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से कहा कि वे अपने कार्यालयों में समय से उपस्थित रहकर लोगों की समस्या- शिकायतों की सुनवायी करके समयबद्ध और गुणवत्तापूर्वक निस्तारण सुनिश्चित करें। उन्होंने शासकीय कार्यों को समयबद्ध करने तथा कमियों को तत्काल दूर करने के संबंध में अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कडी हिदायत दी। उन्होंने अधिकारियों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि कार्यालय की साफ-सफाई कर परिसर को व्यवस्थित रखें। गंदगी पाए जाने पर विभागाध्यक्ष के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि कार्यालय परिसर के इधर-उधर पान-गुटखा खाकर गंदी करने वालों पर जुर्माना लगाया जाएगा। कार्यालय परिसर को व्यवस्थित रखना हम सब की नैतिक जिम्मेदारी है।
इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट राजेश कुमार वर्मा, डिप्टी कलेक्टर मनोज सिंह सहित सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।

By Parvat Singh Badal (Bureau Chief Jalaun)✍️

A2Z NEWS UP Parvat singh badal (Bureau Chief) Jalaun ✍🏻 खबर वहीं जों सत्य हो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *