रिपोर्ट विजय द्विवेदी जगम्मनपुर ✍️

(उरईजालौन )जगम्मनपुर :गौशाला में जख्मी गाय की चिकित्सा करते समय गुस्साईं गाय ने डॉ.को अपने सीगों से उठा कर उछाल जमीन पर पटककर ठोकरें मार-मार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया।
विकासखंड रामपुरा अंतर्गत ग्राम जगम्मनपुर में पशु चिकित्सक डॉक्टर के के दुबे (एलईओ) अत्यंत कर्तव्यनिष्ठ अनुभवी एवं सर्वसुलभ होने के कारण समूचे विकासखंड रामपुरा क्षेत्र में बहुत अधिक विश्वसनीय तथा लोकप्रिय है । डॉक्टर के के दुबे में पशु चिकित्सा का अजीब सा जुनून हैं। परिणामस्वरूप वह बिना थके दिन रात गौशालाओं में सेवा देने के साथ-साथ पशु चिकित्सालय जगम्मनपुर एवं पशु चिकित्सालय रामपुरा में बैठकर पशु चिकित्सा करके कर्तव्य पालन करते हैं इसी के चलते गत चार दिन पूर्व डॉक्टर के के दुबे (एलईओ) एक गौशाला में जख्मी गाय की ड्रेसिंग कर रहे थी अचानक गाय ने क्रोध कर डॉक्टर के के दुबे पर आक्रमण कर दिया और सींगो पर उठा उछलकर उठा जमीन पर पटक दिया जमीन पर गिरे चिकित्सक दुबे उठकर भाग अपने को बचाने का प्रयास करते तब तक फनफनाई गाय ने ठोकरें मारकर उन्हे बुरी तरह से जख्मी कर दिया। गाय की ठोकरों से जूझ रहे डॉक्टर के के दुवे को गौशाला के कर्मचारियों ने बमुश्किल बचाया और इलाज के लिए उरई भेजा जहां उन्हे मेडिकल कॉलेज एडमिट किया गया। परीक्षण के दौरान उनका बायां पैर फैक्चर होने एवं पूरे शरीर में गंभीर चोटे पाई गई ।

By Parvat Singh Badal (Bureau Chief Jalaun)✍️

A2Z NEWS UP Parvat singh badal (Bureau Chief) Jalaun ✍🏻 खबर वहीं जों सत्य हो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *