राजधानी लखनऊ के सरोजनी नगर में रविवार दोपहर सवारी लेकर जा रहा तेज रफ्तार ई-ऑटो अनियंत्रित होकर एक सब्जी के ठेले से टकरा गया। हादसे में ऑटो में बैठी कोमल की गोद में बैठा चार साल का अभ्यांश सड़क पर सिर के बल गिर पड़ा। इससे उसकी मौत हो गई। हादसे में कोमल व दो अन्य लोग भी घायल हो गए।
बिजनौर के कमलापुर में रहने वाले राजगीर अरविंद रावत के मुताबिक, पत्नी कोमल (23), बेटे अभ्यांश (4) को लेकर ई-ऑटो से बंथरा बाजार जा रही थी। ऑटो में उन्नाव जिले के सोहरामऊ निवासी गोले प्रसाद (45) और दरोगा खेड़ा के मुलायम यादव (30) भी सवार थे।
पुलिस ने बताया कि कानपुर रोड पर कृष्णलोक कॉलोनी के पास अचानक तेज रफ्तार ई-ऑटो अनियंत्रित होकर एक सब्जी के ठेले से टकरा गया। हादसे में कोमल की गोद से अभ्यांश गिरकर घायल हो गया। वहीं कोमल, गोले और मुलायम को भी चोट लगी।
पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए सरोजनीनगर सीएचसी पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने अभ्यांश को मृत घोषित कर दिया। घायल कोमल को डॉक्टरों ने लोकबंधु अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। वहीं गोले व मुलायम को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। अरविंद का आरोप है कि आरोपी टेंपो चालक नशे में गाड़ी चला रहा था। अरविंद के परिवार में पत्नी व बेटे के अलावा एक बेटी काव्या है।