e-rickshaw driver molested a woman constable posted at the GRP police station in Firozabad

(सांकेतिक तस्वीर)
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


फिरोजाबाद के जीआरपी थाने में तैनात महिला कांस्टेबल से ई रिक्शा चालक ने जैन मंदिर के पास सरेराह छेड़छाड़ कर दी। दोनों के बीच मारपीट होने का भी आरोप है। थाना उत्तर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

महिला कांस्टेबल सादे ड्रेस में ई रिक्शा से कहीं जा रही थी। आरोप है कि जैन मंदिर चौराहे के पास चालक देवेंद्र कुमार निवासी राम नगर लाइनपार ने छेड़छाड़ कर दी। महिला कांस्टेबल ने विरोध किया तो उससे मारपीट की गई। घटना को देख आसपास के लोगों और राहगीरों की भीड़ एकत्र हो गई। थाना उत्तर पुलिस आरोपी को थाने पर लेकर आई।

महिला कांस्टेबल भी थाने पर पहुंच गई। पीड़िता ने आरोपी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करा । वहीं उत्तर थाने के एसओ वैभव कुमार सिंह ने बताया कि छेड़छाड़ करने का आरोप गलत है। ई रिक्शा के किराए को लेकर दोनों में विवाद हुआ था। आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *