संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Tue, 08 Apr 2025 11:59 PM IST

    
            
 
Trending Videos
    
    
 
                     
{“_id”:”67f56b21e4d245898a03ad3b”,”slug”:”e-rickshaws-without-chassis-number-will-be-confiscated-arto-kasganj-news-c-175-1-kas1002-130262-2025-04-08″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”बिना चेसिस नंबर वाले ई-रिक्शा किए जाएंगे जब्त: एआरटीओ”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Tue, 08 Apr 2025 11:59 PM IST

    
            
 
    
    
कासगंज। संभागीय परिवहन विभाग का अवैध ई-रिक्शा के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। बिना चेसिस नंबर वाले ई-रिक्शा को जब्त किया जाएगा। इस कार्रवाई से बचने के लिए संचालकों को डीलर से फॉर्म 21 व 22 भरवाकर पंजीकरण कराना होगा। जिले में अभी तक करीब 127 ई-रिक्श जब्त करने की कार्रवाई की गई है। अभियान को रोकने के लिए कुछ संगठन आवाज भी उठा रहे है। जबकि एआरटीओ अभियान रोकने से मना कर रहे है। एआरटीओ आरपी मिश्र ने बताया कि बिना चेसिस नंबर वाले ई-रिक्शा को जब्त किया जाएगा क्योंकि यह सभी अवैध संचालित किए जा रहे है। इस कार्रवाई से बचने के लिए ई-रिक्शा संचालक अपने डीलर के पास जाकर फॉर्म 21 व 21 भरकर पंजीकरण करा सकते है। बिना पंजीकरण के कोई भी ई-रिक्शा नहीं चलने दिया जाएगा। उप संभागीय परिवहन विभाग ने मंगलवार को चेकिंग अभियान के दौरान मानकों की अनदेखी कर रहे 7 ऑटो 25 ई-रिक्शा जब्त किए गए। एआरटीओ आरपी मिश्रा और यातायात प्रभारी लक्ष्मण सिंह की टीम ने यह कार्रवाई की।