http://www.a2znewsup.com

पर्वत सिंह बादल उरई ( ब्यूरो चीफ जालौन) ✍️
(उरईजालौन) उरई: प्लेटफार्म वर्कर्स /गिग वर्कर्स के लिये पंजीयन शुरू श्रम प्रवर्तन अधिकारी जगदीश वर्मा ने बताया कि असंगठित क्षेत्र के सभी श्रमिकों के लिये ई-श्रम पोर्टल भारत सरकार द्वारा विकसित किया गया है, जिसके माध्यम से असंगठित क्षेत्र के सभी श्रमिकों के लिये योजनाये संचालित की जा रही है तथा भविष्य में भी संचालित की जानी प्रस्तावित है। भारत सरकार द्वारा ई-श्रम पोर्टल पर किसी आनलाइन प्लेटफॉर्म क्रियाशील जिसे अनुबन्ध की गयी शर्तों के अधीन पारिश्रमिक प्राप्त होता है किन्तु उन श्रमिकों और उनके नियोक्ता/सेवायोजक में कर्मचारी सेवायोजक में अर्थात मालिक और नौकर का सम्बंध होता है, हेतु पंजीयन की सुविधा प्रदान करने की व्यवस्था की गयी है। सभी को यह अवगत कराना है कि यह श्रमिक सिर्फ आनलाइन प्लेटफार्म पर सेवायोजक ग्राहक से जुडे होते है तथा इसलिये इन्हें प्लेटफार्म / गिग वर्कर्स कहते है तथा उनके सेवायोजकों / नियोक्ताओं को एग्रीगेटर्स कहते है। भारत सरकार द्वारा ई-श्रम पोर्टल पर इन सभी श्रमिकों के लिये पृथक से मॉडयूल ऑन बोर्ड किया जा चुका है। सेवा के आधार पर एग्रीगेटर्स की श्रेणी और एग्रीगेटर्स के नाम निम्न तालिका में अंकित है। उन्होंने बताया कि *राइड शेयरिंग सर्विस*- ओला, उबर, क्विकराइड, मारू, कूबो, टैक्सी फोर्सर, *फूड एण्ड लॉजिस्टिक सर्विस*- जोमैटो, स्वीगी, ब्लिंकिट, फूड पाण्डा, ब्रिग बास्केट, जैपटो, ग्रॉफर्स, *लॉजिस्टिक सर्विस*- एक्सप्रेसवीस, एक्सप्रेस लॉजिस्टिक, ब्लू हार्ट, फिडेक्स, ट्रेक्कॉन शिप रॉकेट पोर्टर, *ई-मार्केट प्लेस*- अमेजॉन, फ्लिपकार्ट, स्नैपडील, ई-बे शॉप, क्लू, होम शॉप 18, मिंत्रा, मीसो, *प्रोफेशनल*- अरबन कम्पनी, जेरोधा, एरजेल ब्रोकिंग, प्रेक्टो लाइक बाइजूस बेटर हेल्थ टॉक्स पेश, वेडान्टू टॉपरस, लीगल रा, *हेल्थकेयर*- प्रेस्टो, नाइका, टाटा 1 एम०जी०, नेटमेडस, मेडालाइफ फिटविट, *ट्रेवलर्स एण्ड हॉस्पिटेलिटी*- रेड बस, मेक माई ट्रिप, गोईचो, यात्रा, अगोडा, *कन्टेन्ट मीडिया सर्विस*- यूट्यूब, फेसबुक, नेटफिल्क्स, स्पोटफाई, गूगल, अडबर्ड, गेन है। आप सभी के माध्यम से असंगठित क्षेत्र के सभी श्रमिको से यह आह्वान किया जाना है कि प्लेटफॉर्म वर्कर्स/गिग वर्कर्स का पंजीयन निम्न URL के माध्यम से किये जा सकते है- “https//register.Eshram.gov.in/#/user/platform-worker-registration”
उन्होंने बताया कि ई-श्रम पोर्टल पर पंजीयन हेतु निम्न व्यवस्था लागू है- ई-श्रम पोर्टल पर जायें प्लेटफार्म वर्कर की लिंक तक पहुंचे ई-श्रम पोर्टल पर जानकारी हेतु जाए प्लेटफार्म वर्कर कार्ड विकल्प पर क्लिक करें मोबाईल न० दर्ज करें ओ०टी०पी० सत्यापन और आधार प्रमाणीकरण ओ०टी०पी० डाले आधार प्रमाणीकरण पूर्ण करें। स्थायी पता-अपनी स्थायी पता स्वतः आधार से प्राप्त हो जायेगा आप बताएं आप शहरी या ग्रामीण क्षेत्र से हैं। अपने स्थायी पते को अपने सही पते के रूप में चुनें। अतिरिक्त विवरण अपना पैन नं० उपलब्ध कराएं ड्राप डॉउन सूची से एक या अधिक एग्रीगेटर चुनें उपलब्ध विकल्पों में से अपना व्यवसाय चुनें। डिटेल को संरक्षित करें एवं अन्तिम पुष्टि सम्बन्धी प्रष्ठ पर जाएं। ई-श्रम कार्ड जनरेशन। एक बार पुष्टि हो जाने पर आपका ई-श्रम कार्ड पंजीकरण पूरा होने पर तैयार हो जायेगा।
असंगठित क्षेत्र से उपरोक्त से आच्छादित सभी श्रमिकों से अपील है कि उक्त URL के माध्यम से अपने नजदीकी जन सेवा केंद्रों अथवा अपने श्रम कार्यालय उरई से उपरोक्त प्रकिया अनुसार पूर्ण करते हुये पंजीयन करने का कष्ट करें ताकि भारत सरकार की योजनाओं से लाभान्वित हो सके। किसी भी जानकारी के लिये कार्यालय श्रम प्रवर्तन अधिकारी कालीदास मार्ग होटल श्री हरि के बगल में संपर्क करें।
संपर्क सूत्रः-  आशीष पाण्डेय कम्पयूटर ऑपरेटर-श्रम विभाग उरई, जालौन ।
मो0न0- 9956191493

By Parvat Singh Badal (Bureau Chief Jalaun)✍️

A2Z NEWS UP Parvat singh badal (Bureau Chief) Jalaun ✍🏻 खबर वहीं जों सत्य हो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *