यूपी के सीतापुर में मंगलवार की सुबह करीब 7 बजे एक ईको गाड़ी ने ओवरटेक करते समय साइकिल सवार को टक्कर मार दी। इसके बाद अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में साइकिल सवार बुजुर्ग की मौत हो गई। जबकि ईको सवार सात लोग घायल हो गए। 

Trending Videos

हादसा मछरेहटा थाना क्षेत्र के खैराबाद-कल्ली मार्ग स्थित रूपपुर गांव के पास हुआ। हादसे में साइकिल सवार सोहनलाल  (65) की मौत हुई है। वह क्षेत्र के ही रौनामऊ गांव के रहने वाले थे। बताया गया कि सोहनलाल घर से नैमिषारण्य जाने के लिए निकले थे। 

यह भी पढ़ेंः- UP News: अयोध्या… वृंदावन और काशी में लागू होगा अत्याधुनिक फेस रिकग्निशन सिस्टम, चेहरा पहचानना होगा आसान

वहीं ईको सवार लोग लखीमपुर के पडुआ थाना क्षेत्र के चचेरा पुरवा के रहने वाले थे। सभी घायल एक ही परिवार के हैं। वह नैमिषारण्य से वापस घर लौट रहे थे। घायलों में सोनू कुमार (22), गंगोत्री पत्नी राम गोपाल  (40), गुल्ले पुत्र भगवती (55), रामलली पत्नी राजाराम (56), कमला पत्नी (45), उर्मिला पत्नी हरद्वारी (49) और रमन देवी पत्नी कमलेश (40) शामिल हैं। 

घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया

घायलों को मछरेहटा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर कमलेश कुमार ने बताया कि घायलों का उपचार चल रहा है। थाना प्रभारी अमित पाण्डेय ने बताया कि साइकिल सवार बुजुर्ग की मौत हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घायलों का इलाज चल रहा है। आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *