ED camps in Lalitpur to investigate chit fund company LUCC

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी)
– फोटो : अमर उजाला नेटवर्क

विस्तार


फर्जी चिटफंड कंपनी एलयूसीसी बनाकर आम लोगों की हजारों करोड़ रुपये की जमापूंजी को धोखाधड़ी से जमा करवाकर उसे हड़प करने के मामले की जांच करने के लिए ईडी की टीम ने जनपद में डेरा डाल लिया है। टीम ने एलयूसीसी के खिलाफ दर्ज मुकदमों के विवेचको और वादी के बारे में जानकारी जुटाना शुरू किया है।

जानकारी के अनुसार, चिटफंड कंपनी एलयूसीसी के खिलाफ जिले के विभिन्न थानों में डेढ़ दर्जन से अधिक मुकदमें पंजीकृत हैं। पुलिस मुख्य संचालकों सहित दो दर्जन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। मुख्य संचालक समीर अग्रवाल दुबई में है। इसकी गिरफ्तारी के लिए 50 हजार रुपये का ईनाम घोषित है। 

एसपी मोहम्मद मुश्ताक ने समीर अग्रवाल की गिरफ्तारी के लिए हाल ही में एक पत्र डीजीपी के माध्यम से सीबीआई को भेजा था। इसके बाद ईनामी वांछित समीर अग्रवाल को लुकआउट नोटिस जारी किया है। हजारों करोड़ रुपये का आर्थिक अपराध होने के बाद अक्तूबर माह में ईडी ने चिटफंड कंपनी एलयूसीसी के खिलाफ केस दर्ज किया। इसके बाद जनपद के लोग ईडी के आने का इंतजार कर रही थी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *