ED interrogated to fromer MLA Mukesh Srivastava.

पूर्व विधायक मुकेश श्रीवास्तव (फाइल फोटो)
– फोटो : amar ujala

विस्तार


पयागपुर विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक रहे व मौजूदा समय में सपा नेता मुकेश श्रीवास्तव की मुश्किलें एक बार फिर से बढ़ने लगी हैं। उनके खिलाफ दर्ज कराए गए आए से अधिक संपत्ति के मामले में ईडी ने कार्रवाई तेज कर दी है। सूत्रों द्वारा बताया जा रहा है कि सोमवार को पूर्व विधायक मुकेश श्रीवास्तव से ईडी ने लखनऊ में करीब 8 घंटे तक लगातार पूछताछ कर कई अहम बिंदुओं पर जानकारी करने का प्रयास किया।

बताया जा रहा है कि पूर्व विधायक मुकेश श्रीवास्तव नैनीताल गए थे। सोमवार को वहां से जैसे लौटे वैसे ही ईडी ने उनसे पूछताछ की। हालांकि आधिकारिक तौर पर जिले में इस बारे में कोई अधिकारी जानकारी देने को तैयार नहीं है। बता दें कि इस मामले में भाजपा से पयागपुर के मौजूदा विधायक सुभाष त्रिपाठी ने पूर्व विधायक मुकेश श्रीवास्तव के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति रखने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। इसके बाद इस मामले की जांच परिवर्तन निदेशालय, ईडी को सौंप गई थी। और अब ईडी ने कार्रवाई शुरू की है।

ये भी पढ़ें – सड़क हादसे रोकने के लिए महाकुंभ में लागू होगा कांवड़ यात्रा का फॉर्मूला, नो एक्सीडेंट जोन बनेगा क्षेत्र

ये भी पढ़ें – महिला आयोग ने दिए निर्देश: महिलाएं ही लें महिलाओं के कपड़ों की नाप, इन जगहों पर महिलाओं की नियुक्ति आवश्यक

एनआरएचएम घोटाले में आरोपी है मुकेश

बता दें की पूर्व विधायक मुकेश श्रीवास्तव को एनआरएचएम घोटाले में सीबीआई की कार्रवाई के चलते जेल जाना पड़ा था और अभी भी उनके खिलाफ केस चल रहा है।

नगर पंचायत अध्यक्ष पद से बर्खास्त हो चुके हैं पूर्व विधायक के भाई

पूर्व विधायक मुकेश श्रीवास्तव के भाई बालेंद्र श्रीवास्तव जो नगर पंचायत पयागपुर के अध्यक्ष थे। उनको भी भ्रष्टाचार और अनियमितता के मामले में अभी चंद दिनों पहले सरकार के स्तर से पद से बर्खास्त किया जा चुका है। ऐसे में पयागपुर का यह मामला इन दिनों फिर से चर्चा में आ गया है, और लोग तरह-तरह की बात भी कर रहे हैं।

पुलिस को नहीं मामले की जानकारी

बहराइच के एएसपी नगर रामानंद कुशवाहा का कहना है कि पुलिस को ईडी के स्तर से की गई कार्रवाई के बारे में किसी प्रकार की कोई जानकारी नहीं दी गई है। उन्होंने कहा पूर्व विधायक मुकेश श्रीवास्तव से ईडी ने पूछताछ की है या नहीं इस बारे में उनका कोई जानकारी नहीं है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *