संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Thu, 17 Apr 2025 01:25 AM IST

कासगंज के जेपी एकेडमी में छात्रों को अग्नि से बचाव को जागरूक करते सीएफओ आरके तिवारी।

Trending Videos
{“_id”:”68000b187ec2660f700f9344″,”slug”:”educate-students-about-fire-safety-measures-kasganj-news-c-175-1-kas1001-130626-2025-04-17″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Agra News: विद्यार्थियों को बताए आग से बचाव के उपाय”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Thu, 17 Apr 2025 01:25 AM IST
कासगंज के जेपी एकेडमी में छात्रों को अग्नि से बचाव को जागरूक करते सीएफओ आरके तिवारी।
कासगंज। अग्निशमन सेवा सप्ताह के अंतर्गत जेपी एकेडमी में अग्निशमन विभाग के द्वारा फायर मॉकड्रिल का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यार्थियों को आग से बचाव के लिए जागरूक किया। विद्यार्थियों को आग से निपटने के उपाय बताए गए।मुख्य अग्निशमन अधिकारी आरके तिवारी ने कहा कि आग से बचाव के लिए जागरूकता और सतर्कता जरूरी है। आए दिन घरों में गैस सिलिंडर में आग लगने की घटनाएं होती हैं। घर की रसोई में यह सुनिश्चित करना चाहिए कि गैस सिलिंडर का पाइप पुराना और कटा नहीं हो। प्रतिदिन काम समाप्त हाेने के बाद अनिवार्य रूप से चेक कर लें कि सिलिंडर का रेग्युलेटर बंद किया है या नहीं। खुली वायरिंग, उलझी हुई वायरिंग व कटी वायरिंग नहीं हो इसका ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि यदि कोई भी घर परिवार या मोहल्ले में आग लगने की घटना हो तो तत्काल 112 व 101 पर सूचना दें। अग्निशमन अधिकारी नितेश ने भी आग से बचाव की जानकारियां दीं। उन्होंने अग्निशमन यंत्र चलाकर दिखाए। इस दौरान एकेडमी के प्रबंधन व प्रधानाचार्य ने अग्निशमन अधिकारी के द्वारा आयोजित किए गए जागरूकता के