Educated people are foundation of future India Rajya Sabha MP Dinesh Sharma said in Varanasi

राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा का स्वागत करते गणमान्य लोग।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


साक्षर इंडिया फाउंडेशन में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. दिनेश शर्मा, राज्य सभा सांसद व पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश ने साक्षर इंडिया फाउंडेशन के कमजोर वर्ग से आने वाले 7 प्रतिभाशाली छात्राओं, कृष्णा, गायत्री, सोनाली, रेशम, प्रिंस, साहिल व काजल का अभिनंदन किया।

आगमन पर सर्वप्रथम संस्था में उपस्थित काशी हिंदू विश्वविद्यालय, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ व अन्य क्षेत्रों से आने वाले प्रमुख व्यक्तियों जैसे प्रोफेसर अमित राय, प्रोफेसर अभिजीत सिंह, प्रोफेसर अरविंद पांडे सहित अन्य विद्वानों ने डॉक्टर दिनेश शर्मा व महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय का अभिनंदन कर स्वागत किया।

 

शिक्षा को महादान बताते हुए उन्होंने साक्षर इंडिया फाउंडेशन द्वारा किए जा रहे सतत कार्यों की प्रशंसा की। कहा कि आज भारत विकसित राष्ट्र होने की और अग्रसर है, ऐसे में शिक्षक समुदाय से आने वाले लोग अगर अपना सामाजिक योगदान इस प्रकार से देने की कोशिश करेंगे तो 2047 में भारत अवश्य विकसित राष्ट्र के संकल्प को पूर्ण करेगा।

उक्त अवसर पर पंडित हरेंद्र उपाध्याय, ऋतुराज गिरी. पंडित बृजेश चंद पाठक, संस्था की सचिव डॉक्टर स्वाती एस. मिश्रा, सुमित सिंह आदि रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *