संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ

Updated Tue, 16 Dec 2025 02:41 AM IST

"Education is essential to gain rights."

अमीनाबाद स्थित जनाना पार्क में महिला और संघर्ष विषय पर आयोजित कार्यक्रम में बज्म ए ख्वातीन की



लखनऊ। बज्म ए ख्वातीन के कार्यक्रम में सोमवार को महिलाओं के शिक्षित होने पर जोर दिया गया। वक्ताओं ने कहा कि शिक्षा हासिल किए बगैर अधिकारों को हासिल करना मुश्किल है। अमीनाबाद स्थित जनाना पार्क में महिला और संघर्ष विषय पर आयोजित कार्यक्रम में बज्म ए ख्वातीन की अध्यक्ष बेगम शहनाज सिदरत ने कहा कि लड़कियों की शिक्षा का बहुत महत्व है। शिक्षा के बगैर अपने महिलाएं अपने अधिकारों को जान नहीं पाती हैं। सुप्रीमकोर्ट की अधिवक्ता विशनुमति सेन, सफिया बेगम, नजमा बेगम, गुलशन बानों, आदि ने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन आईआईटी कानपुर की वरिष्ठ परियोजना विश्लेषक नशत हयातुल्लाह ने किया।

Trending Videos



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *