संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Wed, 14 May 2025 11:38 PM IST


{“_id”:”6824dc1eeafa967eb70ce161″,”slug”:”educators-will-teach-children-at-anganwadi-centers-kasganj-news-c-175-1-sagr1032-131907-2025-05-14″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Agra News: आंगनबाडी केंद्रों पर बच्चों को पढ़ाएंगे एजुकेटर”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Wed, 14 May 2025 11:38 PM IST
कासगंज। जनपद के 101 को लोकेटेड आंगनबाड़ी केंद्रों पर अब बच्चों को ईसीसीई एजुकेटर प्री प्राइमरी की शिक्षा देंगे। एजुकेटर के चयन के जनपदीय समिति ने काउंसलिंग की। इसमें 154 अभ्यर्थी उपस्थित हुए। इनके प्रमाणपत्रों की जांच की गई। आंगनबाड़ी केंद्रों पर 3 से 6 वर्ष तक की आयु के बच्चों के लिए प्री प्राइमरी शिक्षा की व्यवस्था की गई है। ताकि ये बच्चे स्कूल की शिक्षा के लिए तैयार हो सकें और 6 वर्ष की आयु पूरी होने पर इनका प्रवेश कक्षा एक में हाे सके। जिले के 101 आंगनबाड़ी केंद्रों को को लोकेटेड आंगनबाड़ी केंद्र के रूप में चयनित किया गया है। इन केंद्रों पर ईसीसीई (अर्ली चाइल्डहुड केयर एंड एजुकेशन) एजुकेटर के माध्यम से इनको शिक्षा दी जाएगी। इसके लिए बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर जिला समिति ने काउंसलिंग आयोजित की गई। इसमें 154 अभ्यर्थी उपस्थित हुए। बेसिक शिक्षा अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह ने बताया कि ईसीसीई एजुकेटर के चयन के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। जल्द ही इनका चयन कर सूची जारी की जाएगी।