अमेठी सिटी। लखनऊ-वाराणसी रेल खंड पर स्थित बंद बारामासी क्राॅसिंग पर अंडरपास बनाने की कवायद शुरू हो गई है। नामित कार्यदायी संस्था ने निर्माण कार्य के लिए सर्वें के बाद भूमि भी चिन्हित कर ली है। दीपावली पर्व के बाद प्रस्तावित तीनों अंडरपास का निर्माण कार्य शुरू होने की उम्मीद है।

क्षेत्रीय लोग बीते डेढ़ दशक से लखनऊ-वाराणसी रेल खंड स्थित बारामासी रेलवे क्रासिंग पर अंडरपास के निर्माण की मांग कर रहे हैं। वर्ष 2013 में बारामासी बंद क्राॅसिंग पर अंडरपास निर्माण का बोर्ड लगाया गया था। लेकिन वर्ष 2014 के लोकसभा चुुनाव के बाद परियोजना ठंडे बस्ते में चली गई। रेल विभाग की ओर से अब लखनऊ-वाराणसी रेल खंड स्थित बारामासी, गांधीनगर और रेभा क्रासिंग पर अंडरपास निर्माण के लिए दिल्ली की संस्था को नामित किया गया है।

कार्यदायी संस्था के इंजीनियर व अन्य अफसरों ने मंगलवार को बारामासी क्रासिंग पर अंडरपास निर्माण कार्य के लिए जमीन की नापजोख की। कार्रदायी संस्था से जुड़े शिवा ने बताया कि नाप-जोख की रिपोर्ट रेल विभाग को भेजी जा रही है। तीनों साइट पर निर्माण कार्य एक साथ शुरू होगा। दीपावली बाद निर्माण कार्य शुरू होने की उम्मीद है।

स्थानीय निवासी धर्मेंद्र कुमार शुक्ल, हरिश्चंद्र पांडेय, दीपक शुक्ल, दीपक आर्या ने इस पर खुशी जाहिर की। बताया कि उक्त क्रॉसिंग से अमेठी गौरीगंज मार्ग स्थित बारामासी बाजार से बारामासी कोरारी गिरधर शाह सड़क निकलती है। मार्ग पर दो इंटर कॉलेज, कई प्राथमिक विद्यालय पड़ते हैं। अंडरपास निर्माण से करीब ग्राम पंचायतों की करीब एक लाख की आबादी को आवागमन में राहत मिलेगी।

लखनऊ-वाराणसी रेल खंड स्थित जिले के गांधीनगर, बारामासी व रेभा में तीन अंडरपास का निर्माण होना है। निर्माण कार्य एक ही कार्यदायी संस्था को मिला है। रेलवे विभाग के अनुसार तीनों अंडरपास का निर्माण करीब 13 करोड़ की लागत से होगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *