लखनऊ। स्वास्थ्य विभाग में हुए वॉक इन इंटरव्यू का परिणाम जारी हुए 10 दिन बीतने के बाद भी आठ डॉक्टर सेवाएं देने को राजी हुए हैं। 17 डॉक्टर अभी तक नहीं आए हैं। विभाग ने उनके पते पर पत्र भेजने संग जॉइनिंग की अवधि बढ़ाकर 18 नवंबर कर दी है। सीएमओ डॉ. एनबी सिंह के मुताबिक, सभी डॉक्टरों को सेवाएं देने के लिए बुलाया गया है।
सीएमओ आफिस में 14 अक्तूबर को को वॉक इन इंटरव्यू हुआ था। इसमें 26 पद पर डॉक्टरों का चयन होना था। सरकारी अस्पतालों में इमरजेंसी मेडिकल अफसर के 16 पद हैं। इन्हें एक लाख रुपये वेतन तय किया गया है। मेडिकल अफसर के तीन पद के लिए करीब 80 हजार रुपये वेतन व 20 हजार इंसेटिव तय था। पद के सापेक्ष 111 डॉक्टर इंटरव्यू में आए थे। इन डॉक्टरों की तैनाती सिविल, बलरामपुर, लोकबंधु, रानीलक्ष्मीबाई, बीआरडी महानगर, झलकारीबाई, डफरिन व रानीलक्ष्मीबाई अस्पताल में की जाएगी।
