eight people including a doctor have been named One year after the murder in Jhansi

कोर्ट (सांकेतिक तस्वीर)
– फोटो : ANI

विस्तार


युवक की हत्या के आरोप में नवाबाद पुलिस ने एक साल बाद डॉक्टर समेत छह के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की है। कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है हालांकि पुलिस इस पूरे मामले को पेशबंदी का बत रही है। पुलिस का कहना है कि युवक ने आत्महत्या की थी। अब मामले की नए सिरे से पुलिस छानबीन कर रही है।

Trending Videos

उल्दन के बिजना गांव निवासी मालती देवी पत्नी अनिल कुमार ने पुलिस को बताया कि उसके बड़े पुत्र शुभम का विवाह प्रीति निवासी मोंठ के साथ हुआ था। प्रीति अपने पुत्र दिव्यांश को पढ़ाने के बहाने झांसी आकर रहने लगी। उन लोगों ने शिवाजी नगर स्थित ज्ञानस्थली के पास एक निर्माणाधीन नर्सिग होम में कमरा ले लिया।

शुभम अक्सर घर से बाहर रहता था। उसी दौरान प्रीति का नर्सिग होम संचालक डा.वैभव पुरोहित से संपर्क हो गया। उनका मिलना जुलना आरंभ हो गया। देर-रात डा.वैभव प्रीति से मिलने घर आ जाता था। शुभम ने यह देखकर आपत्ति जताई। इसके बाद डा.वैभव एवं प्रीति उसे धमकाने लगे। उन लोगों ने उसे जान से मार डालने की भी धमकी दी। शुभम ने यह बात परिजनों को भी बताई।

19 अगस्त 2023 को शुभम के आपत्ति जताने पर आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की। उसी रात आरोपियों ने मारपीट करके शुभम की हत्या कर दी और फंदे से उसके शव को लटका दिया। देर-रात शुभम का शव लेकर वह तरीचकला पहुंचे और उसका अंतिम संस्कार कर डाला। जब परिजनों को यह बात मालूम चली तब वह लोग भी पहुंचे लेकिन, आरोपी वहां से भाग निकले।

मां मालती के मुताबिक उन्होंने पुलिस से गुहार लगाई लेकिन, पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। मजबूरन उन लोगों ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। कोर्ट के आदेश पर नवाबाद पुलिस ने आरोपी डॉक्टर वैभव पुरोहित समेत प्रीति, जितेंद्र, रिंकी, प्रियांशु, अभय समेत छह के खिलाफ हत्या के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कर ली हालांकि एसपी सिटी ज्ञानेंद्र सिंह का कहना है कि उस समय भी छानबीन में यह बात साफ हुई थी कि शुभम ने फँदा लगाकर आत्महत्या की है। कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज करके दोबारा छानबीन शुरू कराई गई है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *