
वेंटिलेटर पर भर्ती मरीज
– फोटो : amar ujala
संवाद न्यूज एजेंसी
झांसी। जिला अस्पताल के आईसीयू में आठ वेंटिलेटर लगाए गए हैं। चिकित्सकों समेत नर्सिंग स्टाफ को इसके संचालन की ट्रेनिंग भी दिलाई गई है।
जिला अस्पताल में वेंटिलेटर का इस्तेमाल कोरोना काल में ही किया गया। उसके बाद यहां वेंटिलेटर की सुविधा मरीजों को नहीं मिल सकी थी। इसका सबसे बड़ा कारण यहां तैनात चिकित्सक और नर्सिंग स्टाफ के पास वेंटिलेटर संचालन करने का प्रशिक्षण न होना था। लेकिन, अब अस्पताल प्रबंधन ने अपने यहां तैनात दो चिकित्सक, चार स्टाफ नर्स और दो लैब टेक्नीशियन को मेडिकल कॉलेज भेजकर तीन माह का प्रशिक्षण दिलाया है। प्रमुख अधीक्षक डॉ. पीके कटियार ने बताया कि अब अस्पताल के आईसीयू में आठ बेड पर वेंटिलेटर लगा दिए गए हैं। भविष्य में आईसीयू का विस्तार होने पर 14 बेड हो जाएंगे। वेंटिलेटर भी बढ़ जाएंगे।