दिवाली की रात मलपुरा में आठ वर्षीय बालिका की हत्या कर दी गई। अगले दिन सुबह बोरे में मासूम की लाश मिली। बोरे का एक सिरा खुला हुआ था। लाश की हालत देख घरवाले कांप गए। बालिका का बेरहमी से कत्ल किया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

 


Eight year old girl murdered on Diwali night dead body found in a sack family members shocked to see

मासूम की हत्या
– फोटो : अमर उजाला



विस्तार


उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के थाना मलपुरा क्षेत्र में आठ वर्षीय मासूम की हत्या कर दी गई। बालिका शाम को घर से लापता हो गई थी। रातभर परिवार के लोग उसकी तलाश करते रहे। सुबह उसकी लाश नहर किनारे बोरे में मिली। सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। वहीं घटना से आक्रोशित लोगों ने बालिका के शव को पोस्टमार्टम के लिए नहीं ले जाने दिया। परिवार के लोग कातिल की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। 

गुरुवार को दिवाली की शाम करीब 6:30 बजे से बच्ची लापता थी, इसके बाद सुबह उसका शव बोरे में नहर के किनारे पड़ा मिला। पुलिस मौके पर पहुंच गई। स्थानीय लोगों की भीड़ भी मौके पर हो गई। कार्रवाई की मांग को लेकर ग्रामीणों ने शव को नहर बाईपास पर रख दिया और जाम लगा दिया। बोरे में बंद बच्ची के शव को देखकर हर कोई हैरान रह गया। लोगों ने बताया कि बच्चे के मुंह में कपड़ा ठूंसा हुआ है। आशंका व्यक्ति की जा रही है कि तंत्र-मंत्र के चलते बच्ची को हत्या की गई है। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *