
आगरा के फतेहाबाद कस्बे के विजयनगर काॅलोनी में बुधवार शाम घर के बाहर खेल रहे कॉन्वेंट के कक्षा एक के 8 वर्षीय छात्र का अपहरण कर लिया गया। पुलिस ने अपहरण का केस दर्ज कर लिया है। बच्चे की तलाश में एसीपी फतेहाबाद और बाह के अलावा सर्विलांस और एसओजी को लगाया है। बच्चे के परिजन का बुरा हाल है।

2 of 5
परिजनों से जानकारी करती पुलिस।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विजय नगर काॅलोनी निवासी विजय प्रकाश गाड़ी चालक हैं। उनका बेटा अभय प्रताप कस्बे में ही कक्षा एक में सेंट जेवियर स्कूल में पढ़ता है। बुधवार दोपहर लगभग एक बजे वह स्कूल से घर पहुंचा। इसके बाद घर के बाहर अपने साथी सोनू, नरेंद्र, वंश और प्रिंस के साथ खेलने लगा। परिजन के मुताबिक शाम करीब पांच बजे अभय अपना खिलौना रखने घर आया था। उसके बाद बाहर चला गया।

3 of 5
बच्चे की तलाश में जुटी पुलिस।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
तभी से उसका कुछ पता नहीं है। देर तक घर नहीं लौटने पर घरवालों ने खोजबीन की। काफी तलाशने के बाद रिश्तेदारों से फोन पर जानकारी ली गई। लेकिन कहीं भी पता नहीं चल सका। इसके बाद थाना फतेहाबाद में अपहरण का मामला दर्ज कराया है।

4 of 5
पिता से जानकारी करती पुलिस।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
घटना की जानकारी होते ही एसीपी फतेहाबाद अमरदीप पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और बालक अभय प्रताप की तलाश में जुट गए। बृहस्पतिवार को मौके पर डाॅग स्क्वायड टीम, फिंगर प्रिंट टीम भी मौके पर पहुंची। उपायुक्त पूर्वी सैयद अली अब्बास ने मामले के खुलासे के लिए एसीपी फतेहाबाद और एसीपी बाह के अलावा सर्विलांस टीम और एसओजी टीम को लगाया गया है।

5 of 5
सीसीटीवी चेक करती पुलिस।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
सीसीटीवी खंगाले, खेत, जंगल में भी तलाश
पुलिस ने बृहस्पतिवार को आसपास क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरे खंगाले। इसके अलावा जंगल, ट्यूबवेल, झाड़ियों में भी तलाश किया गया। पुलिस को परिजन ने बताया कि 8 माह पहले उन्होंने जमीन बेची थी। इस बिंदु पर भी पुलिस जांच कर रही है। घटना के बाद से मां शशि देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। एसीपी फतेहाबाद अमरदीप ने बताया कि बच्चे के अपहरण का मामला दर्ज हुआ है। उपायुक्त पूर्वी ने मामले के खुलासे के लिए पुलिस टीमों को लगाया है। बच्चे की तलाश की जा रही है।
ये भी पढ़ें-UP: 15 हजार रुपये रिश्वत लेते पकड़ा लेखपाल, एंटी करप्शन टीम ने की कार्रवाई; इस काम के लिए मांगी किसान से घूस