
मृतक का फाइल फोटो और इसी गाड़ी से किए वार
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
नौटंकी देखने जाने के लिए बाइक की चाबी मांगने पर दो भाइयों में विवाद के बाद मारपीट होने लगी। बड़े भाई ने बच्चों की लकड़ी की गाड़ी से छोटे भाई के सिर पर ताबड़तोड़ वार किए। रातभर पर खून से लथपथ भाई दरवाजे पर पड़ा रहा। सुबह मृत अवस्था में मिला।
रविवार सुबह ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने हत्यारोपी भाई को हिरासत में लिया। एएसपी ने बताया कि नशे में बाइक ले जाने को लेकर भाइयों में विवाद पर घटना हुई है। मां की तहरीर पर उसके बड़े पुत्र के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।