Elderly man beaten up over land dispute, daughter-in-law threatened

पिटाई का ​शिकार हुए  ​खिल्ला पड़कौली के हरिवरन सिंह रोते हुए



बाह। बासौनी थाना क्षेत्र के खिल्ला पड़कौली गांव में जमीन की रंजिश में 75 साल के हरिवरन सिंह को रास्ते में पटककर लात घूसों से पीटा गया। उनकी विधवा बहू प्रीती देवी को जान से मारने की धमकी दी। खिल्ला पड़कौली गांव की प्रीती देवी ने पुलिस को बताया कि 2 साल पहले उनके पति कुलदीप सिंह का निधन हो गया है। वह अपने छोटे छोटे बच्चों एवं ससुर हरिवरन सिंह के साथ घर पर रहती हैं। पड़ाेस के लोग उनकी जमीन पर कब्जे की कोशिश कर रहे हैं। मंगलवार की सुबह उनके ससुर चक्की से पशुओं का दाना लेकर घर आ रहे थे। रंजिश में पड़ोसियों ने उनको रास्ते में पटक दिया और लात-घूसों से पीटा। चीख पुकार पर वह पहुंची तो जान से मारने की धमकी देकर बोले कि घर से निकाल कर छोड़ेंगे। सूचना पर पहुंची बासौनी पुलिस ने घायल बुजुर्ग का मेडिकल कराया है। एसओ ने बताया कि मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Trending Videos



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें