झांसी। बाइक की टक्कर से 72 वर्षीय बुजुर्ग किसान गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज के लिए परिजन मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे।यहां इलाज के दौरान बुजुर्ग की मौत हो गई।
एरच थाना क्षेत्र के इस्किल बुजुर्ग निवासी शोभाराम साहू (72) पुत्र अच्छेलाल साहू खेती किसानी करते थे। किसान के परिजनों ने बताया कि शोभाराम शाम छह बजे खेत से पैदल घर लौट रहे थे। रास्ते में तेज गति से आ रही बाइक ने शोभाराम को टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार एवं शोभाराम दोनों घायल हो गए। दोनों को इलाज के लिए सीएचसी बामौर लाया गया।
यहां हालत गंभीर देख शोभाराम को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। यहां इलाज के दौरान शोभाराम की मौत हो गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों ने बताया कि पांच साल पहले शोभाराम के बेटे श्याम सुंदर की मौत हो गई थी। वहीं डेढ़ साल पहले शोभाराम की पत्नी सावित्री की मौत हो गई थी। दादा और पोता शिवम साहू मिलकर खेती-किसानी करते थे। शोभाराम की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
