Elderly woman murdered in Agra on Diwali

आगरा के रुनकता में दिवाली पर एक वृद्ध महिला की गला रेतकर हत्या कर दी गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घटना सोमवार दोपहर करीब तीन बजे की है। मृतका फिरदौस (70 वर्ष) अपने घर के बाहर बैठी हुईं थीं। घर के अन्य सदस्य काम पर गए हुए थे। इसी दौरान पड़ोस में रहने वाला इमरान उर्फ नोक (30) पुत्र लीलो वहां पहुंचा। चाकू से वृद्धा के गले पर हमला कर दिया। हमले से महिला लहूलुहान होकर मौके पर ही गिर पड़ीं और उनकी मृत्यु हो गई। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। कुछ ही देर में एसीपी हरीपर्वत पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। एसीपी हरीपर्वत ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *