Election 2024 Result: Counting will start on 5 o clock morning.

प्रतीकात्मक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


अयोध्या में वैसे तो वोटों की गिनती जीआईसी में निर्धारित समय सुबह आठ बजे से शुरू होगी लेकिन इसकी प्रक्रिया पांच बजे ही प्रारंभ हो जाएगी। सबसे पहले भारत निर्वाचन आयोग के दोनों प्रेक्षकों पी आकाश और साहिन अली खान की मौजूदगी में मतगणना कार्मिकों का तीसरा और अंतिम रेंडमाइजेशन होगा। इसी समय कार्मिकों को यह जानकारी दी जाएगी कि उनकी मतगणना टेबल कौन सी होगी। इसके बाद सुबह छह बजे सभी कार्मिक और एआरओ मतगणना स्थल जीआईसी पहुंच जाएंगे। सीडीओ ऋषिराज ने बताया कि इसी समय स्ट्रांग रूम खुल जाएगा और ईवीएम को टेबलों पर पहुंचाने का काम शुरू होगा। मतगणना शुरू होने के ठीक पहले तक जितने भी पोस्टल मतपत्र आएंगे, उन सभी की गिनती की जाएगी।

एजेंटों की मौजूदगी में खुलेगा स्ट्रांग रूम का ताला

जीआईसी में मतगणना शुरू होने के करीब डेढ़ घंटे पहले प्रत्याशियों या उनके एजेंटों की मौजूदगी में स्ट्रांग रूम का ताला खोला जाएगा। इस दौरान निर्वाचन अधिकारी और चुनाव आयोग के प्रेक्षक भी मौजूद रहेंगे। इस पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई जाएगी। इसके बाद ईवीएम की कंट्रोल यूनिट मतगणना टेबल पर लाई जाएगी। टेबल पर रखने के बाद प्रत्येक कंट्रोल यूनिट की यूनिक आईडी और सील का मिलान किया जाएगा। इसे हर उम्मीदवार के पोलिंग एजेंट को दिखाया जाएगा। इसके बाद कंट्रोल यूनिट में बटन दबाने के बाद हर उम्मीदवार का वोट ईवीएम में उसके नाम के आगे दिखने लगेगा।

ये भी पढ़ें – दिग्गजों की सीट पर ही हुआ कम मतदान, कई सीटों पर 40 फीसदी से ज्यादा मतदाता बूथों तक नहीं पहुंचे

ये भी पढ़ें – भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने की मतगणना की तैयारियों की समीक्षा, कार्यकर्ताओं को मुस्तैद रहने का दिया आदेश

मतगणना कार्मिकों को विधानसभा क्षेत्र आवंटित

करीब चार सौ मतगणना कार्मिकों को विधानसभा क्षेत्र का आवंटन कर दिया गया। इनमें फैजाबाद लोकसभा क्षेत्र के चार विधानसभा क्षेत्र रुदौली, बीकापुर, मिल्कीपुर व अयोध्या और अंबेडकरनगर का गोसाईगंज विधानसभा क्षेत्र शामिल है। जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार की मौजूदगी में विकास भवन में एनआईसी के वीडियो कांफ्रेसिंग कक्ष में मतगणना कार्मिकों का दूसरा रेंडमाइजेशन किया गया। इस दौरान अयोध्या, मिल्कीपुर व रुदौली के मतगणना प्रेक्षक पी आकाश और विधानसभा क्षेत्र बीकापुर व गोसाईंगंज के मतगणना प्रेक्षक साहिन अली खान के साथ मुख्य विकास अधिकारी व प्रभारी अधिकारी मतगणना कार्मिक ऋषिराज, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट स्वाति शर्मा व डीआईओ एनआईसी मौजूद रहे।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सभी मतगणना कार्मिकों को विधानसभा क्षेत्र का आवंटन कर दिया गया है। मतगणना टेबल का आवंटन मंगलवार सुबह होगा। सभी कार्मिकों के मतगणना स्थल पर प्रवेश का मार्ग भी तय कर दिया गया है। इसी तरह प्रत्याशियों के पोलिंग एजेंटों को मुख्य द्वार से प्रवेश दिया जाएगा। मीडिया कर्मी भी यहीं से मतगणना स्थल में प्रवेश करेंगे। इन सभी को जिला प्रशासन की ओर से जारी पास दिखाने पर ही प्रवेश मिल सकेगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *