रिपोर्ट प्रदुमन द्विवेदी जालौन

(उरई जालौन ) जनपद के ग्राम पंचायत डावर, हशुपुरा, माहरकपुरा में पर्यवेक्षक एडीओ पंचायत राकेश त्रिपाठी, एवं ग्राम प्रधान नीरज गोस्वामी ने खुली बैठक में गांव के राशन डीलर का चुनाव कराया।
पुरानी राशन की दुकान का निष्कासन होने के बाद मंगलबार को गांव के प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में अधिकारियों व ग्रामीणों की खुली बैठक आयोजित की गई, जिसमें ग्राम पंचायत के तीनों मजरे हशूपुरा, माहरकपुरा व डावर के ग्रामीण उपस्थित रहे। राशन की दुकान के लिये रोशनी देवी निवासी डावर एवं निवासी माहरकपुरा सुनीता देवी ने दावेदारी पेश की, जिस पर पर्यवेक्षक एडीओ पंचायत राकेश त्रिपाठी एवं ग्राम प्रधान नीरज कुमार ने सर्व सहमति के आधार पर रौशनी देवी निवासी डावर को राशन की दुकान का आवंटन किया गया , जिस पर सुनीता देवी निवासी हशूपुरा पक्ष ने हंगामा कर अधिकारियों पर एक तरफा कार्रवाई करने का आरोप लगा कर खुली बैठक का बहिष्कार किया | ग्राम प्रधान के अनुसार दूसरे पक्ष सुनीता देवी के पास संख्या बल कम होने के कारण उन लोगो बैठक का बहिष्कार किया | सर्व सहमति से रोशनी देवी को चुना गया है
जिसकी रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी जा रही है। एडीओ पंचायत का कहना है कि चुनाव ठीक हुआ है। दोबारा समय नहीं दिया जाएगा| इस मौके पर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन भी मौजूद रहा |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *