अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Published by: चमन शर्मा

Updated Mon, 04 Nov 2024 09:37 PM IST

कोई भी नागरिक आदर्श आचार संहिता उल्लंघन की फोटो या अधिक से अधिक दो मिनट का वीडियो रिकॉर्ड कर एप पर भेज सकता है। शिकायतकर्ता को एक यूनिक आईडी प्राप्त होगी। जिसके माध्यम से वह कार्रवाई को भी जान सकेंगे।


election related complaint on C-Vigil App

सी विजिल एप
– फोटो : गूगल प्ले स्टोर स्क्रीन शॉट



विस्तार


खैर उपचुनाव में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन होने पर मतदाता सी-विजिल एप पर शिकायत कर सकेंगे। यहां प्राप्त शिकायतों का 100 मिनट के अंदर निस्तारण किया जाएगा। एप पर शिकायत करने वालों की पहचान गोपनीय रहेगी।

जिला निर्वाचन अधिकारी विशाख जी. ने कहा कि इस एप के जरिए मतदाता आदर्श आचार संहिता उल्लंघन की ऑनलाइन शिकायत कर सकते हैं। यह एप निर्वाचन घोषणा की तारीख से वोटिंग के एक दिन बाद तक सक्रिय रहेगा। इसके लिए कैमरा, इंटरनेट कनेक्शन और जीपीएस वाला एंड्रॉयड स्मार्टफोन का होना आवश्यक होती है। 

कोई भी नागरिक आदर्श आचार संहिता उल्लंघन की फोटो या अधिक से अधिक दो मिनट का वीडियो रिकॉर्ड कर एप पर भेज सकता है। शिकायतकर्ता को एक यूनिक आईडी प्राप्त होगी। जिसके माध्यम से वह कार्रवाई को भी जान सकेंगे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *