निर्वाचन कर्मचारी वेलफेयर समिति के बैनर तले शुक्रवार को समिति पदाधिकारियों ने एसडीएम किरावली को संबोधित एक ज्ञापन तहसीलदार किरावली दीपांकर को सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई कि एसआईआर जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लगे निर्वाचन कार्मिकों बीएलओ एवं सुपरवाइजरों को अन्य विभागीय कार्यों से मुक्त किया जाए। इससे वह निर्वाचन के कार्य समय से पूरा कर पाएंगे।
प्रदेश महामंत्री मानवेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि निर्वाचन कार्मिकों को अनावश्यक प्रशासनिक या गैर-निर्वाचन कार्यों में लगाने से मुख्य कार्य प्रभावित होता है। ज्ञापन देने वालों में लोकेन्द्र मुदगल, प्रशांत राजपूत, विजय जायसवाल, मनोज पाराशर, ललित मोहन, दिनेश, लोकेंद्र इंदौलिया तथा दुर्गेश लवानिया सहित समिति के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
