
रायबरेली में आचार्य द्विवेदी नगर में बनी इंटरलॉकिंग सडक़। संवाद
रायबरेली। लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद चुनाव आचार संहिता समाप्त हो गई है। ऐसे में जिले में रुका विकास का पहिया अब फिर दौड़ सकेगा। शहर के अलावा देहात क्षेत्रों में विभिन्न कार्य कराए जाएंगे जिसका लाभ सीधे तौर पर जनता को मिलेगा। आइए जानते हैं कि आचार संहिता समाप्त होने के बाद जिले में किन कार्यों को अब गति मिल सकेगी।
10 वार्डों में होगा नाली व इंटरलाकिंग का काम
नगर पालिका परिषद रायबरेली की ओर से शहर में मार्च में ही विकास कार्यों को कराने का खाका तैयार किया गया था लेकिन ऐनवक्त पर आचार संहिता लागू होने के बाद काम कराए नहीं जा सके। शासन से दो करोड़ का बजट पहले ही पालिका को मिल गया था।
नगर पालिका के अधिशासी स्वर्ण सिंह के मुताबिक 15वें वित्त आयोग से झलकारी बाई चौराहा, रायबरेली शहर में सड़कों की मरम्मत व सौंदर्यीकरण का कार्य कराया जाएगा। 10 वार्डों में नाली व इंटरलाकिंग का काम कराया जाएगा।
कायाकल्प योजना के तहत तीन वार्डों में टाइल्स लगाने, बाथरूम में टाइल्स लगाने व मरम्मत का काम होगा। अवस्थापना विकास निधि के तहत वार्ड संख्या 23 में इंटरलाकिंग व नाली का निर्माण कार्य कराया जाएगा। स्वच्छ वायु मिशन के तहत चार वार्डों में इंटरलाकिंग व खड़ंजा लगाने का काम कराया जाएगा।
महराजगंज-इन्हौना मार्ग की बदलेगी सूरत
आचार संहिता समाप्त होने के बाद सड़कों के निर्माण में भी तेजी आएगी। मुराईबाग से गदागंज राजमार्ग, महराजगंज-इन्हौना मार्ग, सेमरी-सरेनी मार्ग, मऊ-कैड़वा मार्ग खस्ताहाल हैं। इससे लोगों को आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
आचार संहिता लागू होने के बाद सड़कों के नवीनीकरण का काम शुरू नहीं हो पाया था। अब इन सड़कों का निर्माण कार्य शुरू हो सकेगा। इन सड़कों के नवीनीकरण पर 85 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता महिपाल सिंह ने बताया कि आचार संहिता लगने की वजह से जिन सड़कों का काम रुका था, उन्हें प्राथमिकता पर कराया जाएगा ताकि यह कार्य बरसात से पहले पूरे हो जाए। टेंडर के साथ-साथ अन्य प्रक्रिया तेजी से कराई जा रही है।
खुलेंगे 92 नए स्वास्थ्य उपकेंद्र, दो हेल्थ यूनिटों का शुरू होगा काम
चुनाव की आचार संहिता लगने के बाद 92 नए स्वास्थ्य उपकेंद्रों को संचालित करने की ठप हुई प्रक्रिया फिर शुरू हो गई है। इन केंद्रों के स्थापित होने के बाद गांव स्तर पर लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलनी शुरू हो जाएंगी। इसके लिए प्रक्रिया को तेज कर दिया गया है।
बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए 1.20 करोड़ से सीएचसी डलमऊ और जगतपुर में ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट (बीपीएचयू) की स्थापना का काम भी शुरू कराने का काम तेज कर दिया गया है। इसी माह के अंत तक काम शुरू होने की उम्मीद है।
जिला अस्पताल में इलाज से संबंधित उपकरणों की खरीद भी जल्द होगी। ऑक्सीजन प्लांट के काम में तेजी आ गई है। सीएमओ डॉ. वीरेंद्र सिंह ने बताया कि काम शुरू करा दिया गया है। जल्द ही अधूरे कार्यों को पूरा कराया जाएगा।
सांसद निधि के 10 करोड़ से होगा विकास, प्रक्रिया शुरू
पिछली पंचवर्षीय योजना में जिले से सांसद रहीं सोनिया गांधी की निधि से विकास कार्य कराने की प्रक्रिया पर चुनाव के कारण ब्रेक लग गई थी। करीब 10 करोड़ रुपये के कार्य जल्द शुरू कराए जाएंगे। सांसद निधि से सड़कों सहित अन्य कार्यों की टेंडर प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी थी।
सोलर लाइट, हैंडपंप आदि का काम भी चुनाव के कारण नहीं हो सका। विधायक निधि के भी ठप रहे कुछ काम अब शुरू होंगे। डीआरडीए के परियोजना निदेशक राजेश कुमार मिश्रा ने बताया कि चुनाव के कारण सांसद निधि के काम शुरू नहीं हो सके। अब प्रक्रिया पूरी कराकर काम शुरू कराए जाएंगे। प्रधानमंत्री आवास योजना की गाइडलाइन और लक्ष्य आने के बाद काम शुरू होगा।