संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा

Updated Thu, 17 Apr 2025 11:40 PM IST

Electric line conductor, wire and other items stolen


loader

Trending Videos



करहल। कस्बा में चोरों ने विद्युत लाइन से कंडक्टर, वीजल आदि सामान चोरी कर लिया। अवर अभियंता वाजिद अली ने थाने में तहरीर दी। बताया कि नगला अनूप के निरीक्षण के दौरान आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर स्थापित 33केवी करहल सिमरऊ स्पेयर लाइन के तीनों फेस से कंडक्टर आदि सामान हो गया है। मामले में तहरीर मिलने के बाद थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच की। आसपास के लोगों से पूछताछ कर जानकारी जुटाई।

Trending Videos

मिनी ट्रक की चपेट में आकर दंपती हुए घायल

मैनपुरी। शहर से कुरावली जाने वाले मार्ग पर मिनी ट्रक की चपेट में आकर बाइक सवार दंपती घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। औरेया निवासी विजय सिंह बुधवार की शाम को कुरावली रिश्तेदारी से मैनपुरी की ओर आ रहे थे। बाइक पर पत्नी रागिनी भी थीं। बाइक जब मैनपुरी कुरावली मार्ग पर गांव अंजनी के पास मिनी ट्रक ने पीछे से बाइक सवारों को चपेट में ले लिया। हादसे में बाइक सवार दंपती घायल हो गए। हादसे के बाद राहगीरों ने घायल दंपती को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *