{“_id”:”67699e109fb71134f108a6ec”,”slug”:”electricity-bill-of-bjp-mla-s-closed-house-came-for-rs-3-lakh-meeting-of-public-representatives-and-administr-2024-12-23″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Varanasi : भाजपा विधायक के बंद आवास का बिजली आया तीन लाख रुपये, जन प्रतिनिधियों और प्रशासनिक अफसरों की बैठक”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
बिजली के टावर पर चढ़ी महिला – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
जन प्रतिनिधियों और प्रशासनिक अफसरों की सोमवार को समन्वय बैठक में बिजली विभाग की लापरवाही का एक मामला सामने आया। सिकरौल में विधायक नीलरतन सिंह पटेल के एक वर्ष से बंद आवास का बिजली बिल तीन लाख रुपये भेज दिया है। इस पर सभी जनप्रतिनिधियों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि जनप्रतिनिधि के साथ ऐसा हुआ तो आम जनता के साथ क्या हो रहा होगा।
Trending Videos
पिंडरा विधायक डॉ. अवधेश सिंह ने पीडब्ल्यूडी के एक प्रस्ताव पर ही सवाल उठा दिए। उन्होंने कहा कि पीडब्ल्यूडी द्वारा रामनगर में सीवर एवं पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त होने के कारण सड़क का निर्माण कार्य प्रभावित होने के प्रकरण में अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। मामले में 19 करोड़ का प्रस्ताव पीडब्ल्यूडी द्वारा शासन को भेजा गया। वहां से अस्वीकार कर दिया गया।
पीडब्ल्यूडी को दिखाना चाहिए कि एस्टीमेट में किस-किस काम को शामिल किया गया हैं। विधायक ने कहा कि जिम्मेदारों पर कार्रवाई होनी चाहिए।कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने कचहरी से संदहा मार्ग पर 90 फीसदी कार्य पूर्ण होने के बावजूद सड़क किनारे इंटरलॉकिंग काम न होने की बात कही। फुलवरिया फोर लेन लहरतारा की तरफ जहां उतर रहा है।
कई स्थानों पर सड़क एवं मैनहोल के ढक्कन क्षतिग्रस्त होने की बात बताई तो डीएम ने पीडब्ल्यूडी के अफसरों से नाराजगी जताई। विद्युत विभाग द्वारा लटकते विद्युत तारों को दुरुस्त कराने के साथ विद्युत पोलों की शिफ्टिंग कार्य तत्काल पूरा कराए जाने के लिए निर्देशित किया गया। सेवापुरी विधायक प्रतिनिधि ने बताया कि पांच माह पहले लटकते तार को हटाने के लिए कहा गया था, लेकिन अब तक यह काम नहीं हुआ है।
एमएलसी धर्मेंद्र राय द्वारा पिछली बैठक में किसी बिल्डर द्वारा बिजली अनियमितता किए जाने का प्रकरण से अवगत कराए जाने के बावजूद विद्युत विभाग द्वारा अब तक संतोषजनक कार्रवाई न किए जाने पर नाराजगी जताई। शारदा सहायक एवं अन्य नहरों का संचालन सुचारू रूप से न होने तथा नहरों की सफाई भी समुचित तरीके से न होने पर विधायक टी राम ने नाराजगी जताई।
बैठक में गायब रहने पर बंधी प्रखंड के अधिशासी अभियंता का वेतन रोका गया। विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने नवनिर्मित सामनेघाट को अब तक पर्यटन विभाग द्वारा हस्तांतरित न किए जाने की जानकारी दी।