संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Thu, 23 Jan 2025 12:15 AM IST

{“_id”:”67913ce36730ce65a705fb34″,”slug”:”electricity-checking-campaign-started-in-jaithra-theft-caught-in-11-houses-mainpuri-news-c-163-1-sagr1019-128657-2025-01-23″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Agra News: जैथरा में चला विद्युत चेकिंग अभियान, 11 घरों में पकड़ी गई चोरी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Thu, 23 Jan 2025 12:15 AM IST
एटा। बिजली चोरी रोकने के लिए विजिलेंस व विद्युत निगम की टीम ने जैथरा नगर व ग्रामीण में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान टीम को 11 घरों में बिजली चोरी होती मिली। टीम ने सभी के खिलाफ कार्रवाई की है।
कस्बा जैथरा सहित ग्रामीण क्षेत्र में नगला तुलसी, तरगवां, बढ़ापुर तथा नगला बहादुर में बुधवार को निगम की बिजली चोरी को लेकर चेकिंग अभियान चला। जहां टीम को 11 घरों में चोरी मिली बताया गया कोई मीटर से बाईपास तो कोई केबल को सीधा जोड़कर चोरी कर रहा था। बताया गया वीडियोग्राफी करा सभी की केबल उतार ली गई। उपखण्ड अधिकारी रोशन कुमार ने बताया जिन घरों में बिजली की चोरी मिली। उनके खिलाफ थाना में तहरीर दी गई है। सभी के खिलाफ विद्युत चोरी अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई जा रही है। इस दौरान विजिलेंस टीम प्रभारी हरिकेश सिंह,अवर अभियंता धर्मेंद्र सिंह, संदीप कुमार सहित अन्य कर्मी मौजूद रहे।