संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा

Updated Wed, 28 Aug 2024 11:16 PM IST

Electricity cut off due to fire in cable box

कचेहरी रोड पर बिजली की लाइन सही करते विद्युत निगम के कर्मचारी।
– फोटो : कचेहरी रोड पर बिजली की लाइन सही करते विद्युत निगम के कर्मचारी।

Trending Videos



मैनपुरी। शासन के तमाम निर्देश के बाद भी बिजली व्यवस्था में सुधार नहीं हो रहा है। आए दिन फॉल्ट के नाम पर दो से तीन घंटे तक बिजली बंद हो रही है। बिजली बंद होने से गर्मी में लोग परेशान हो रहे हैं। रात के समय बिजली बंद होने से लोगों को मच्छर परेशान करते हैं। बुधवार को कचहरी रोड पर केबल बॉक्स में आग लगने से दो घंटे तक इलाके की बिजली बंद रही।

Trending Videos

बुधवार को कचेहरी रोड पर केबल बॉक्स में आग लग गई। आग लगने से केबल जलने के कारण बिजली बंद हो गई। काफी देर तक बिजली नहीं आने पर लोगों ने सब स्टेशन पर फोन किया तो पता चला कि कचहरी रोड पर केबल बॉक्स में आग लगने से बिजली बंद हुई है। सूचना मिलने पर जेई मौके पर पहुंचे। जेई ने मौके पर कर्मचारियों को बुलाकर जली केबल बदलवाकर आपूर्ति चालू कराई। दो घंटे तक बिजली बंद रहने से इलाके के लोग परेशान हुए।

बुधवार की दोपहर नगरिया में रखे ट्रांसफॉर्मर में कमी आने से बिजली बंद हो गई। बिजली बंद होने से लोग परेशान हुए। इसी बीच ताल दरवाजे के पास लाइन में हुए फॉल्ट से बिजली बंद हो गई। कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर फॉल्ट सही करके लगभग दो घंटे बाद आपूर्ति चालू कराई। उपभोक्ता सुनील वर्मा, अजय शर्मा, मनोज जैन, सतेंद्र गुप्ता, नवीन शर्मा का कहना है कि आए दिन की समस्या से निजात दिलाने के लिए विभाग को स्थायी व्यवस्था करनी चाहिए।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *