रिपोर्टर – प्रद्युमन द्विवेदी जालौन
लोकेशन – ग्राम गड़ेरना थाना रेंडर जिला
(उरईजालौन)माधौगढ तहसील के ग्राम गड़ेरना में गड़ेरना रेंडर मुख्य मार्ग पर एचटी लाइन का पोल 2 दिन पहले आई तेज बारिश के कारण सड़क की तरफ झुका गया है। इस खंभे से जुड़े तारों में लाइन चालू है और यह खंभा कभी भी हादसे का सबब बन सकता है। वहीं यहां से गुजरने वाले वाहन चालकों में भी इस झुके हुए खंभे को लेकर हादसे का डर बना हुआ है। कई बार शिकायत के बाद भी बिजली विभाग इस तरफ ध्यान नही दे रहा है। कभी हो सकती है बड़ी घटना